Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (11 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली में बनेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी; दिल्ली में अब आएंगी DEVI से भी छोटी बसें; NRI बुजुर्ग दंपति को 18 दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 14 करोड़ की ठगी; ‘दादी’ निकली ‘मौत की सौदागर प्रमुख रहा।

1. दिल्ली में बनेगी वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी
दिल्ली को शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार नरेला में वर्ल्ड एजुकेशन सिटी विकसित कर रही है. जहां एक ही विशाल परिसर में कई यूनिवर्सिटीज के कैंपस होंगे. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी को कैंपस के लिए जमीन सौंपी गई है. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को 22.43 एकड़ और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी को 12.69 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. शिक्षा मंत्री आशीष सूद के मुताबिक इस परियोजना से दिल्ली के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी और राजधानी की शैक्षणिक पहचान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी.

2. दिल्ली में अब आएंगी DEVI से भी छोटी बसें
दिल्ली में लास्टमाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने और संकरी सड़कों वाले रिहायशी इलाकों तक डीटीसी बसों की पहुंच बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने अब एक और बड़ा निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार अब 7 मीटर वाली मिनी बसें खरीदने जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार की एजेंसी CESL (कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड) को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार, दिल्ली सरकार ने अपनी आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करते हुए विभिन्न आकार की बसों की मांग रखी है, ताकि संकरी सड़कों से लेकर मुख्य मार्गों तक, सभी जगह बसों की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।

3. NRI बुजुर्ग दंपति को 18 दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 14 करोड़ की ठगी
डिजिटल ठगी के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर एक बुजुर्ग NRI दंपति से 14 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. दिल्ली में दर्ज इस मामले में 77 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि कैसे कॉल करने वालों ने कानून का हवाला देकर लगातार दबाव बनाया और RTGS के जरिए बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली. दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर ठगों का शिकार हुई पीड़िता इंद्रा तनेजा और उनके पति ओम तनेजा के मुताबिक 24 दिसंबर 2025 को उन्हें खुद को TRAI अधिकारी बताने वाले व्यक्ति का फोन आया.

4. ‘दादी’ निकली ‘मौत की सौदागर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 67 वर्षीय रामबीरी को अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह मध्य प्रदेश से दिल्ली तक ई-रिक्शा में पिठ्ठू बैग में हथियार ला रही थी। पुलिस ने उसके बैग से चार सेमी-ऑटोमैटिक देसी पिस्टल और अतिरिक्त मैगजीन बरामद की हैं। एक साधारण दादी जैसी दिखने वाली महिला मध्य प्रदेश से दिल्ली तक अवैध हथियारों की तस्करी कर रही थी। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि 2003 में पति की मौत के बाद वह अपराधियों के संपर्क में आई और अपराध की दुनिया में कदम रखा. महिला सुरक्षा घेरों को चकमा देने के लिए अपनी उम्र और साधारण पहनावे का इस्तेमाल करती थी.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
थोक बाजारों को लेकर दिल्ली सरकार लाएगी नई व्यापार नीतिः दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीढ़ व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय थोक बाजारों में से कुछ को लुभाने की हरियाणा सरकार की गंभीर कोशिशों ने दिल्ली सरकार को सचेत कर दिया है। थोक बाजारों के साथ ही दिल्ली के राजस्व को बाहर जाने से रोकने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कुछ माह में गोदामों के लिए, साथ ही व्यापार व उद्योग नीति लाने के साथ ही व्यापार कल्याण बोर्ड के गठन व एसआरडीसी का पुनर्गठन किया जाएगा। पुरानी दिल्ली के बाजारों की समस्याओं जैसे भीड़भाड़ और पार्किंग की कमी के कारण कारोबारी बाहर विकल्प तलाश रहे हैं। सरकार इन बाजारों को बेहतर सुविधाएं देने का वादा कर रही है। (पूरी खबर पढ़े)
बीजेपी पार्षद ने पार्क में कपल को धमकी दीः ईस्ट दिल्ली के कोंडली वॉर्ड से बीजेपी की पार्षद मुनेष डेढ़ा वायरल वीडियो में एक पार्क में पुलिस की गैरमौजूदगी में अपने कार्यकर्ताओं संग मॉरल पुलिसिंग करती दिखाई दे रही है। विडियो में दिखाई दे रहा है कि वह रात में एक पार्क में पहुंचती हैं और वहां बैठे लड़के-लड़कियों से पूछताछ शुरू कर देती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पार्षद सीट पर बैठे एक कपल के पास पहुंचती हैं और उन्हें डांटते हुए पूछती है कि वो कहां रहते हैं? आईडी भी चेक करती है। फिर कहती हैं, ‘तुम अशोक नगर के हो तो यहां क्या काम है? अशोक नगर में पार्क नहीं है क्या? उन्होंने कुछ युवाओं को डांटा और पुलिस के हवाले करने की धमकी दी। (पूरी खबर पढ़े)
CM रेखा गुप्ता वरिष्ठ BJP कार्यकर्ताओं के सम्मान-अभिनंदन में हुईं शामिलः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शनिवार को रोहिणी-29 स्थित उत्तर-पश्चिम जिला कार्यालय में आयोजित 60 वर्ष से अधिक आयु के निष्ठावान वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मान-अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुईं. मुख्यमंत्री ने बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनकी निष्ठा, समर्पण और सतत सेवा के लिए कृतज्ञतापूर्वक अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि दशकों तक पार्टी को संगठनात्मक और वैचारिक मजबूती देने वाले इन वरिष्ठ साथियों का तप, त्याग और अनुशासन ही आज बीजेपी के विशाल वटवृक्ष का आधार है. उनका मार्गदर्शन और निस्वार्थ सेवा भाव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का पुंज है. (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


