Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (25 अक्टूबर 2025) की खबरों में नहाने लायक भी नहीं यमुना का पानी; CM रेखा गुप्ता ने छठ पर्व पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया; दिल्ली में युवक ने बुजुर्ग को कार से निकालकर बीच सड़क पर पीटा; दिल्ली पुलिस का 48 घंटे में दूसरा बड़ा एनकाउंटर प्रमुख रही।

1. नहाने लायक भी नहीं यमुना का पानी
यमुना मैली हो गई है। इसका पानी पीना तो दूर की बात है, अब नहाने लायक भी नहीं रहा है। जी हां… दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी (DPCC) की रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वहीं छठ महापर्व के बीच आई DPCC की रिपोर्ट ने दिल्ली सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।

2. CM रेखा गुप्ता ने छठ पर्व पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया
छठ पर्व पर दिल्ली में सरकारी छुट्टी रहेगी। सीएम रेखा गुप्ता ने छुट्टी का ऐलान किया है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने सोमवार (27 अक्टूबर) को सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। 27 अक्टूबर को सभी सरकारी ऑफिस और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

3. दिल्ली में युवक ने बुजुर्ग को कार से निकालकर बीच सड़क पर पीटा
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से युवक की दबंगई का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां युवक ने बुजुर्ग को कार से निकालकर रॉड से बीच सड़क पर तबतक पीटते रहा, जबकर उनके दोनों पैर टूट नहीं गए। दिल्ली में बीच सड़क पर बुजुर्ग की दिनदहाड़े पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े किए है।

4. दिल्ली पुलिस का 48 घंटे में दूसरा बड़ा एनकाउंटर
दिल्ली पुलिस अपराधियों को बिलकुल भी बख्शने के मूड में नहीं है। दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा एनकाउंटर किया है। दिल्ली के महरौली में वांटेड क्रिमिनल कोकू पहाड़िया (Wanted Criminal Kaku Pahariya) और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में काकू पहाड़िया को गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान 2 पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल के हाथ में चोट आई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
महिला के ‘अंडरगारमेंट में सोना ही सोना’: महिला के अंडरगारमेंट में सोना ही सोना… जी हां यह पढ़ने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन बिलकुल सच है। दरअसल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गोल्ड स्मगलिंग का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने म्यांमार से आई एक महिला की तलाशी ली तो उसके अंडरगारमेंट में सोना ही सोना था। वो भी कोई 100-200 ग्राम नहीं करीब 997.5 ग्राम (लगभग 1 किलो) था। महिला ने अंडरगारमेंट्स में सोने की ईंटें छिपा रखी थी। जब्त सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लाखों रुपये हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में दम घोंटू हवा का कहर जारीः दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। धुंध और प्रदूषण की परत ने दिल्ली को अपने आगोश में जकड़ रखा है। आज सुबह (शनिवार) को ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 पार दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। आनंद विहार का AQI 400 से अधिक होकर सबसे गंभीर श्रेणी में है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इधर GRAP-2 के तहत दिल्ली में जगह-जगह स्प्रिंकलर मशीन के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में सबसे बड़ी साइबर ठगी: दिल्ली के गुलमोहर पार्क में रहने वाले सेवानिवृत्त बैंकर के साथ राजधानी की अबतक की सबसे बड़ी डिजिटल ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने सख्स को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 22.92 करोड़ की ठगी कर ली। अपराधियों ने पीड़ित को छह सप्ताह तक डिजिटल कैद में रखा था। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन बैंक खाता धारक, एक बिचौलिया और एक एनजीओ संचालक शामिल है। पुलिस का कहना है कि यह दिल्ली का अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला है और इसके तार कंबोडिया में बैठे चीनी साइबर अपराधियों से जुड़े हैं। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल 2 का उद्घाटनः राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 2 (T2) को आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने एक भव्य समारोह में टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। यह टर्मिनल 2 25-26 अक्टूबर की रात से संचालित होगा। जीएमआर एयरो के नेतृत्व वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इस टर्मिनल को यात्री सुविधा और अत्याधुनिक तकनीक के साथ अपग्रेड किया है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

