दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल(2 सितंबर 2025) दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के पार, सड़कें और घर पानी में डूबे, हमले के दो हफ्ते बाद CM रेखा गुप्ता ने फिर शुरू की जनसुनवाई, गांव का समझौता मान्य नहीं, हिंदू विवाह खत्म करने का तरीका सिर्फ कोर्ट से तलाक, MCD ने दिल्ली सरकार से मांगे 900 करोड़, दिल्ली से राहत ट्रक लेकर रवाना हुए सौरभ भारद्वाज. प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के पार
दिल्ली में यमुना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बुधवार सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर 206.76 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है। लगातार बढ़ते जलस्तर ने राजधानीवासियों में चिंता पैदा कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, लगातार बारिश के कारण नदी का पानी अब सड़कों, बाजारों और घरों तक पहुंच गया है। विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

2 हमले के दो हफ्ते बाद CM रेखा गुप्ता ने फिर शुरू की जनसुनवाई
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ताने बुधवार सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में जनसुनवाई की. यह कार्यक्रम हमले के करीब दो हफ्ते बाद हुआ है, जो 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान हुआ था. जनसुनवाई को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. लोगों की जांच में कोई चूक न हो, इसके लिए एडवांस फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम और अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

3 गांव का समझौता मान्य नहीं, हिंदू विवाह खत्म करने का तरीका सिर्फ कोर्ट से तलाक
दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court)ने एक अहम आदेश में साफ किया है कि हिंदू विवाह (Hindu marriage)केवल गांव के समझौते या गवाहों के सामने लिखे गए तलाकनामे से समाप्त नहीं किया जा सकता। अदालत ने कहा कि एक वैध हिंदू विवाह को खत्म करने का एकमात्र तरीका कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट से तलाक प्राप्त करना है। यह मामला CISF के एक कॉन्स्टेबल से जुड़ा था, जिसे पहली शादी रहते दूसरी शादी करने पर बर्खास्त कर दिया गया था।

4 MCD ने दिल्ली सरकार से मांगे 900 करोड़
नगर निगम दिल्ली (MCD) ने दिल्ली सरकार को एक चिट्ठी लिखकर बड़ा प्रस्ताव दिया है। निगम का कहना है कि अगर राजधानी की सीमाओं से टोल टैक्स की वसूली रोक दी जाती है ताकि ट्रैफिक जाम कम हो सके, तो सरकार को हर साल 900 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देनी होगी।

5 पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए AAP का राहत अभियान
पंजाब में आई भीषण बाढ़ को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज राहत सामग्री की पहली खेप लेकर पंजाब रवाना हो गए हैं. यह राहत सामग्री दिल्ली से “आप” द्वारा भेजी गई पहली खेप है.
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

कैबिनेट बैठक से पहले नाराज़ होकर निकले अजित पवार गुट के मंत्री छगन भुजबल
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी NCP (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता और मंत्री छगन भुजबल बुधवार (3 सितंबर) को कैबिनेट बैठक से पहले ही बाहर निकल गए। सूत्रों के मुताबिक, भुजबल मराठा आरक्षण के मुद्दे पर नाराज़ हैं। बैठक से पहले गुस्से में मंत्रालय से निकलकर वह बांद्रा स्थित MET शिक्षा संस्थान (जहां वह ट्रस्टी हैं) पहुंच गए। भुजबल ने इससे एक दिन पहले, मंगलवार (2 सितंबर) को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए ओबीसी समुदाय के मौजूदा आरक्षण में कटौती की गई तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 10 साल से फरार
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 10 साल से फरार उम्रकैद के कैदी को गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हसीन हुसैन, निवासी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हसीन हुसैन साल 2006 में अपने पड़ोसियों के परिवार पर हमले में शामिल था, जिसमें दो लोगों की हत्या और एक पर जानलेवा हमला किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने “ऑपरेशन मिलाप” के तहत, 931 लापता लोगों को उनके परिवारों से मिलाया
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने “ऑपरेशन मिलाप” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। इस साल 31 अगस्त तक पुलिस ने 931 लापता लोगों को खोजकर उनके परिवारों से मिलाया, जिनमें 306 नाबालिग और 625 वयस्क शामिल हैं। सिर्फ अगस्त महीने में ही 130 लोग अपने परिवारों के पास लौट पाए। इनमें 48 बच्चे और 82 वयस्क शामिल रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक