Delhi Murder News: होली (Holi) की रात दिल्ली के कल्याणपुरी में मामूली सड़क हादसे (रोड रेज) (Road rage) में हुई बहस के बाद निर्दयता के साथ हत्या (Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने शराब की टूटी बोतल से 25 वर्षीय आशीष का गला रेत दिया। इससे बीच सड़क पर ही युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

‘कस्टडी में थप्पड़ मारे, प्रताड़ित किया और भूखा रखा…,’ अभिनेत्री रन्या राव का DRI अधिकारियों पर गंभीर आरोप, 12 करोड़ की सोना तस्करी में हुईं है गिरफ्तार

होली की रात हुई इस निर्मम हत्या से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के कुछ घंटे के अंदर मुख्य़ आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग छात्रा से स्कूल वैन चालक ने रेप कियाः सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को दिया अंजाम, इस तरह खुला मामला- School Van Driver Raped Girl Student

घटना की जानकारी देते हुए DCP अभिषेक ढाणियां ने बताया कि 14 मार्च की रात, आशीष अपने दोस्त के साथ होली मनाने के बाद घर लौट रहा था। NH 24 कट के पास उसकी बाइक को पीछे से आ रही पल्सर बाइक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसी दौरान, आरोपियों में से एक ने जेब से शराब की क्वार्टर बोतल निकाली और आशीष के सिर पर दे मारी।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

बोतल के टुकड़े होते ही आरोपी ने उसी टूटी बोतल से आशीष का गला रेत दिया और फरार हो गए। घायल आशीष को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

‘हिंदी’ से नफरत करने वालों को डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने ललकारा, बोले- तुम लोगों को Hindi से इतनी नफरत है तो अपनी फिल्मों को डब करना बंद करो

तेजी से हरकत में आई पुलिस
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने चार टीमों का गठन किया। ACP पवन कुमार के नेतृत्व में थाना कल्याणपुरी के SHO मुकेश बाल्यान, इंस्पेक्टर मुकेश मीणा, इंस्पेक्टर दीपक कुमार की एक टीम के अलावा, एडिशनल डीसीपी नित्या राधा कृष्णा के नेतृत्व में एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड के इंचार्ज इंस्पेक्टर अरुण कुमार, स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक और एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर पवन यादव की टीमें बनाई गईं।इन टीमों ने एडिशनल डीसीपी-I (ईस्ट) विनीत कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की और फरार आरोपियों की तलाश में कई इलाकों में दबिश दी।

‘बार-बार रोने से कश्मीर तुम्हारा नहीं हो जाएगा…’, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की झोली भर-भरकर बेइज्जती की, ‘आतंकिस्तान’ की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

मुख्य आरोपी पंकज और जीतू गिरफ्तार
महज कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी पंकज कुमार सिन्हा (30) और जीतू (27) को गिरफ्तार कर लिया। पंकज इंदिरापुरम का रहने वाला है और एक कॉफी कंपनी में सेल्समैन है। जीतू मंडावली में रहता है और रिक्शा चालक है। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है।

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m