Delhi-NCR AQI: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Delhi-NCR air pollution) और खराब एयर क्वालिटी (AQI) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने सोमवार (15 दिसंबर) को आदेश जारी कर नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के सभी छात्रों के लिए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है. जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त (एडेड) और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी. यानी छोटे बच्चों को अब स्कूल नहीं बुलाया जाएगा.
शिक्षा विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहे, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो. साथ ही, यह जानकारी तुरंत अभिभावकों और बच्चों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 और उससे ऊपर की कक्षाएं पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चलती रहेंगी. इस संबंध में 13 दिसंबर 2025 को जारी सर्कुलर के निर्देश लागू रहेंगे.
खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में है. आज (15 दिसंबर) दिल्ली वासी सुबह-सुबह जब उठे तो उनका सामना पॉल्यूशन और स्मॉग के डबल अटैक से हुआ. रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 490 के पार पहुंच गया. दिल्ली में धुंध छाई हुई है और विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है. ऐसे में लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालात बिगड़ने पर CAQM ने GRAP-IV लागू कर दिया है. GRAP-4 लागू होने के बावजूद, हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं दिख रहा है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



