नई दिल्ली . दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को विमान में पेशाब और शौच करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विमान के कैप्टन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. आरोपी अफ्रीका में बतौर रसोइया का काम करता है.

जानकारी के मुताबिक ये घटना 24 जून को एयर इंडिया की एआईसी 866 उड़ान में हुई थी. पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, राम सिंह नामक यात्री ने विमान के फर्श पर शौच और पेशाब किया और इसके बाद थूक भी दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने इस दौरान यात्री को मौखिक चेतावनी दी, लेकिन वो इसके बावजूद नहीं रुका.

एयरलाइन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक केबिन क्रू ने चेतावनी देने के बाद इसकी सूचना फ्लाइट के कैप्टन को दी. इसके बाद कैप्टन ने कंपनी को एक मैसेज भेजा, जिसमें एयरपोर्ट सिक्योरिटी को आरोपी शख्स को एयरपोर्ट पर पकड़ने को कहा गया. एयरलाइन कंपनी ने बताया कि साथ में यात्रा करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया और इस बात से वो काफी ज्यादा भड़क गए थे, जिसके बाद केबिन क्रू ने सभी यात्रियों को शांत किया. सभी को बताया गया कि आरोपी को पुलिस के हवाले किया जाएगा.

शिकायत के अनुसार, 24 जून को मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआईसी-866 में सीट संख्या – 17 एफ पर एक यात्री ने सीट पर शौच और पेशाब कर दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि यात्री के इस दुर्व्यवहार को केबिन क्रू ने देखा और बाद में केबिन पर्यवेक्षक ने चेतावनी जारी की. इसके बाद कैप्टन को सूचना दी गई. दिल्ली पहुंचने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई.