नई दिल्ली. केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान दिल्ली BJP प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना भी मौजूद रहे.

सचदेवा ने कहा कि स्टार्ट-अप के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इको सिस्टम बन चुका है. केंद्र सरकार की बेहतर नीतियों के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में दुबई में भी भारत अब निवेशकों और व्यापारियों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है. दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, मेट्रो विस्तार को विकसित करने के साथ- साथ केंद्र ने यमुना सफाई और सौंदर्यीकरण के अलावा विकास के कई काम किए हैं. रविवार को दिल्ली में नए संसद भवन का लोकार्पण किया गया, जो हर भारतीय के लिए सम्मान का विषय है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी केंद्र सरकार के पिछले 9 साल में किए कार्यों को बताया. कोविड काल में मोदी सरकार ने 220 करोड़ टीके लगाकर देश के लोगों का ही नहीं, बल्कि 100 से अधिक देशों के लोगों की जान बचाई. कोविड काल में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया. आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का अस्पतालों में लोगों को मुफ्त इलाज, 9300 से अधिक जन औषधि केंद्र खोल गए हैं. किसान सम्मान योजना के तहत 11 करोड़ किसानों के खाते में 6 हजार रुपए के हिसाब से 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपये पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है. आजादी के बाद देश में कुल 74 एयरपोर्ट बनाए गए, लेकिन BJP के सत्ता में आने के 9 सालों में ही 74 नए एयरपोर्ट बना दिए गए. 9 सालों में 15 शहरों में मेट्रो का विस्तार, 700 नए मेडिकल कॉलेज, 15 नए एम्स, 7 नए आईआईटी, 7 नए आईआईएम और 390 नए विश्वविद्यालय बनाने का काम इन 9 वर्षों में संभव हो पाया है.