नई दिल्ली: पॉक्सो मामले में स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की नियुक्ति की एलजी की पहल का दिल्ली सरकार के विरोध पर दिल्ली BJP के विधि प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बांसुरी स्वराज ने सरकार पर निशाना साधा है.
उनका कहना है कि महिलाओं व बच्चियों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई करने में दिल्ली सरकार की कोई रूचि नहीं है. इसीलिए दिल्ली सरकार एलजी की पहल का विरोध कर रही है. प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी दिल्ली सरकार पर हमला बोला. बांसुरी स्वराज ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह कदम दिखाता है कि महिलाओं और बच्चियों के प्रति वह कितनी संवेदनशील है. पिछले नौ महीनों से पॉक्सो के तहत जिन मामलों में सुनवाई पूरी होनी चाहिए थी, उनसे संबंधित तमाम फाइलें दिल्ली सरकार की टेबल पर धूल फांक रही हैं. इन फाइलों में 20 ऐसे मामले हैं, जो बच्चियों के साथ दुष्कर्म के हैं. मामले पेंडिंग हैं. 8 मई तक इन फाइलों महिलाओं व पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसके बच्चियों से जुड़े मामलों में तुरंत लिया और फाइल केंद्र सरकार को कार्रवाई में सरकार फॉरवर्ड किया.
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मालीवाल वैसे तो महिलाओं व बच्चियों से जुड़े तमाम मामलों पर केंद्र या दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश करती हैं, लेकिन जब बात आम आदमी पार्टी सरकार की आती है, तो वह चुप्पी साध लेती हैं. पॉक्सो का यह मामला जब आप सरकार से जुड़ा है, तो वह चुप बैठी हैं.