नई दिल्ली. मैदानगढ़ी इलाके में सोमवार रात महिला मित्र से विवाद होने पर एक युवक ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी पहचान 26 वर्षीय पंकज सिंह के रूप में हुई. पुलिस केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पंकज सिंह नेगी परिवार के साथ चिराग दिल्ली इलाके में रहता है. वह मूलत अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला था. पंकज सिंह जीके-2 स्थित एक बार में टेंडर के रूप में काम करता था. 25 मार्च की रात करीब 10 बजे पुलिस को मैदानगढ़ी के राजपुर खुर्द एक्सटेंशन में एक युवक के सड़क पर बेहोश होने की सूचना मिली. एसएचओ संजय नोलिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक लड़का पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पांचवीं मंजिल से छलांग लगाई प्राथमिक जांच में पता चला कि पंकज अपनी महिला मित्र से मिलने उसके घर गया था. यहां पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद वह महिला दोस्त के घर की पांचवीं मंजिल से नीचे कूद गया था. बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे पर संदेह करते थे.