नई दिल्ली . दिल्ली में होने वाली जी-20 सम्मेलन से पहले सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आने से पहले दिल्ली पुलिस सुरक्षा तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दिल्ली तीन दिनों के लिए ‘बंद’ होने जा रही है. 8-10 सितंबर तक राजधानी में G20 सम्मेलन के दौरान स्कूल, दफ्तर और बाजार सबकुछ बंद रहने वाला है. इतना ही नहीं दिल्ली की सड़कें भी ‘कोविड लॉकडाउन’ की तरह खाली दिखने वाली हैं.

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी कर दी है. पुलिस ने इसमें बताया कि किन सड़कों पर रोक रहेगी और कहां आप चल सकते हैं. जिन सड़कों को आम वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा, वहां किसे और किस शर्त पर चलने की अनुमति होगी यह भी बताया गया है. यह भी साफ कर दिया गया है कि जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं होगी और मेडिकल इमरजेंसी वाले वाहनों पर पूरी दिल्ली में किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी. सबसे अधिक प्रतिबंध नई दिल्ली जिले के लिए हैं, जहां प्रगति मैदान में G20 सम्मलेन होने जा रहा है.  

जी-20 समिट के लिए जो ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है, उसके अनुसार 7 तारीख की रात 12 बजे से नई दिल्ली एरिया समेत अन्य प्रतिबंधित या सुरक्षा घेरे वाली जगहों के आस-पास ट्रैफिक नियम लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे ट्रकों को ही एंट्री दी जाएगी. अन्य सामान ला रहे हैवी और मीडियम गुड्स वीकल्स को एंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि, दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं, उन्हें दिल्ली से बाहर जाने दिया जाएगा.

  • रिंग रोड पर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट बंद रहेगा
  • जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर राजघाट चौक से लेकर रामलीला मैदान और अजमेरी गेट की क्रॉसिंग तक बंद रहेगा.
  • नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से लेकर लाल किले की क्रॉसिंग तक बंद रहने वाला है
  • निषादराज मार्ग पर शांति वन से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग की क्रॉसिंग तक बंद रहेगा.
  • राजाराम कोहली मार्ग पर गीता कॉलोनी पुश्ते से लेकर शांति वन की क्रॉसिंग बंद रहेगा.
  • राजघाट से दिल्ली सचिवालय होते विकास मार्ग तक बंद रहने वाला है.
  • आईजीआई स्टेडियम से रिंग रोड तक का रास्ता बंद रहेगा.

अच्छी बात यह है कि इस दौरान मेट्रो सेवा जारी रहेगी. ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एस.एस. यादव ने लोगों से अपील की है कि जी-20 समिट के दौरान वे आवागमन के लिए सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से सफर करें, तो कोई दिक्कत नहीं होगी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल जैसी जगहों पर जाने के लिए भी मेट्रो का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. हालांकि, सुरक्षा इंतजामों के चलते 8 से 10 सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है, लेकिन बाकी सारे मेट्रो स्टेशंस खुले रहेंगे और सभी लाइनों पर मेट्रो चलेगी.

क्या-क्या नियम

1.दूसरे राज्यों में गंतव्य वाले वाहनों को ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या अन्य वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे वाहनों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी.

2. मालवाहक वाहनों (ट्रक या छोटे वाहन) को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी. हालांकि, दूध, सब्जी, फल, मेडिकल सप्लाई वाले वाहनों को छूट रहेगी.

3. दूसरे राज्यों से आ रही बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. ऐसी सभी बसों को रिंग रोड पर ही रुकना होगा, इसके आगे जाने की परमिशन नहीं होगी.

4. दिल्ली में पहले से मौजूद बसें रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी. इन बसों को दिल्ली से बाहर जाने की परमिशन होगी.

मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह

राजधानी दिल्ली में बाहरी वाहनों के प्रवेश और आवाजाही पर प्रतिबंध 7 सितंबर को आधी रात से लागू हो जाएगा। हालांकि, इस दौरान दिल्ली मेट्रो की सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो सर्विसेज अपने तय समय के अनुसार चलेंगी। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को लुटियंस दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की शुक्रवार को सलाह दी। सम्मेलन के मद्देनजर इस इलाके में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने कहा कि लोग 8 सितंबर से 10 सितंबर तक मेट्रो से ही सफर करें।

30 मेट्रो स्टेशन कुछ घंटे के लिए रहेंगे बंद

दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 8 से 10 सितंबर तक हर दिन लगभग 30 मेट्रो स्टेशनों को कुछ घंटों के लिए बंद करने के लिए कहने की योजना बनाई है। यह सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ही होगा। इन स्टेशनों में हवाई अड्डे और प्रगति मैदान के साथ-साथ राजीव चौक, सरदार पटेल मार्ग और खान मार्केट स्टेशन शामिल हैं। वीवीआईपी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए बंद किया गया है। पुलिस ने मेट्रो यूनिट के लिए अतिरिक्त पैरा मिलिट्री फोर्स का भी अनुरोध किया है। मेट्रो सेवाएं बाधित नहीं होंगी, लेकिन यात्री कुछ समय पर प्रभावित स्टेशनों में प्रवेश करने या बाहर नहीं निकल सकेंगे।