Delhi News:  नई दिल्ली. उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह फिल्म ‘The Kerala Story’ के निर्माताओं की उस याचिका पर 12 मई को सुनवाई करेगा, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) द्वारा फिल्म का प्रदर्शन रोकने के फैसले को चुनौती दी गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे (Harish Salve) ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया.

 साल्वे ने कहा कि याचिका पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर पाबंदी और तमिलनाडु में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक को चुनौती देती है. पहले पीठ ने कहा कि उसने मंगलवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने वाले केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक अलग याचिका पर 15 मई को सुनवाई करना तय किया है और उस दिन इस याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी.

 फिल्म 37 देशों में रिलीज होगी द केरल स्टोरी (The Kerala Story) की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को कहा कि यह फिल्म 12 मई को 37 देशों में रिलीज होगी. फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये की कमाई की है. शर्मा ने ट्विटर पर फिल्म का समर्थन करने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया.

हरियाणा में फिल्म टैक्स फ्री घोषित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में कर मुक्त घोषित किया. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही  फिल्म के प्रदर्शन को कर मुक्त घोषित कर दिया है. मनोहर लाल ने बुधवार शाम एक ट्वीट में कहा,‘केरल स्टोरी को हरियाणा में कर मुक्त कर दिया गया है.