दिल्ली में अब घर बनाना आसान नहीं होगा, दिल्ली की रेखा सरकार ने बढ़ते धूल प्रदूषण को रोकने नई व्यवस्था लागू कर दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा की, अब दिल्ली में MCD, NDMC और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड तभी किसी निर्माण योजना के लिए हामी भरेंगे जब संबंधित साइट को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के डस्ट पॉल्यूशन कंट्रोल पोर्टल पर पंजीकृत किया गया हो। दिल्ली सरकार के इस फैसले से उन लोगो को झटका लगा है जो राजधानी में निर्माण कार्य कराने की सोच रहे हैं।

निर्माणकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे धूल नियंत्रण के उपायों का पालन करें। DPCC के पोर्टल पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, उन्हें हर 15 दिन में अपनी साइट का self-audit और self-declaration रिपोर्ट अपलोड करना होगा। साथ ही DPCC पोर्टल पर मिली रजिस्ट्रेशन ID को भी साइट पर स्पष्ट रूप से दर्शाना जरूरी है।

चप्पल, टूथपेस्ट और यहां तक कि अंडरवियर तक… तिहाड़ जेल के कैदी अब सब बनाएंगे, इन हाउस यूनिट लगवाने की तैयारी में जेल प्रशासन

मंत्री ने बताई नियम लागू करने के पीछे की वजह

DPCC के 22 मई को जारी आदेश के अनुसार, 500 वर्ग मीटर या उससे अधिक क्षेत्रफल वाले प्लॉट पर किसी तरह का निर्माण तोड़ने का काम शुरू करने से पहले साइट का पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है। अगर यह पंजीकरण नहीं कराने पर MCD, NDMC और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड से योजना की मंजूरी नहीं मिलेगी। मंत्री सिरसा ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में 200 वर्ग मीटर या उससे बड़े प्लॉट्स के लिए भी ऐसे ही नियम लागू किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली की वायु में धूल का योगदान लगभग 33% है, जिसे कंट्रोल करना जरूरी हो गया है।

टाटा स्टील के मैनेजर ने परिवार सहित लगाई फांसी, कमरे में फंदे से लटका मिला चारों का शव ; कैंसर का पता लगने के बाद से अवसाद में चला गया था परिवार

नियम तोड़ने पर कटेगा चालान

मानती ने कहा कि अगर कोई निर्माण साइट तय मानकों का पालन नहीं करती है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए उन्हें ऑटोमैटिक रूप से नोटिस चला जाएगा। 3 बार नोटिस के बावजूद नियम न मानने पर जुर्माना लगाया जाएगा। DPCC की 14-पॉइंट डस्ट मिटिगेशन गाइडलाइन्स को हर योजना की मंजूरी में शामिल करना जरूरी होगा। साइट पर इन दिशानिर्देशों को एक डिस्प्ले बोर्ड के रूप में दिखाना भी होगा।

बेनजीर भुट्टो की बेटी पर प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों से किया हमला, बाल-बाल बची जान ; 2007 में मां की हो गई थी हत्या

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m