नई दिल्ली. नरेला इलाके में अस्पताल में इलाज कराने आया नाइजीरियाई नागरिक पुलिस हिरासत से फरार हो गया. घटना शनिवार की है. एफआरआरओ के एएसआई की शिकायत पर विदेशी नागरिक अधिनियम और धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय यशयाह नाइजीरिया का रहने वाला है. वह आठ मई को चाणक्यपुरी में पुलिस को घूमता मिला था. उसके पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उसे एफआरआरओ के नरेला स्थित लामपुर सेवा सदन में रखा गया. उसे अपने देश भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी गई. इस बीच शनिवार को यशयाह ने सीने में दर्द की शिकायत की.
एफआरआरओ के एएसआई पवन और हेडकांस्टेबल सुनील यशयाह को एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक के साथ लेकर सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में पहुंचे. भीड़ का फायदा उठाकर यशयाह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. जब वह नहीं मिला तो एफआरआरओ ने नरेला थाने में शिकायत दी. यशयाह की तस्वीर वायरल की जा रही है.