Delhi News:  नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने भारत सरकार की तरफ से ई-सर्विसेज देने के लिए बनाए गए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर्स) की फर्जी वेबसाइट बना कर प्रमाणपत्र जारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

आईएफएसओ डीसीपी प्रशांत गौतम ने मीडिया को बताया कि  सीएससी भारत सरकार की ई-सेवाओं को गांव देहात तक पहुंचाने  की सुविधा है. इस मामले में सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की तरफ से शिकायत मिली थी,  टीम ने जांच शुरू की तो नकली वेबसाइट को बनाने वाले का मोबाइल नंबर और ईमेल का भी पता चल गया. मोबाइल नंबर मोनू शर्मा के नाम पर था, इसके अलावा दो अन्य मोबाइल नंबरों का भी पता चला. दोनों नंबर चित्रेश गोयल निवासी सीकर, राजस्थान के नाम से जारी किए गए थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.

कनॉट प्लेस के रेस्तरां की लिफ्ट में चार लोग फंसे

कनॉट प्लेस में एक रेस्टो बार की लिफ्ट में फंसे चार लोगों को अग्निशमन विभाग ने एक घंटे तक चले अभियान के बाद निकाला. दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें फोन से सूचना मिली कि माय बार रेस्तरां की लिफ्ट में कुछ लोग फंसे हुए हैं. विभाग ने एक फायर टेंडर और एक बचाव टेंडर तुरंत मौके पर भेजा. दमकलकर्मियों ने पाया कि बार के यांत्रिक गड़बड़ी के कारण लोग लिफ्ट के अंदर फंस गए थे. लिफ्ट पहली मंजिल से भूतल पर आ रही थी, तभी उसमें खराबी आ गई. बाद में एक मैकेनिक को बुलाया गया, जिसने दमकलकर्मियों के साथ मिलकर लिफ्ट खोली और चारों लोगों को बचाने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.