नई दिल्ली. गोविंदपुरी इलाके में बुधवार रात पिटाई बदला लेने के लिए बदमाशों ने तीन सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. कालकाजी थाना पुलिस ने केस दर्जकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 28 वर्षीय मोहम्मद आजाद परिवार के साथ भूमिहीन कैंप, गोविंदपुरी में रहता था. इसके भाई इरशाद ने बताया कि वह दोनों भाइयों मो. आजाद और मोहम्मद साद्दाब के साथ बुधवार को कालकाजी स्थित मछली बाजार गया था. रात करीब 930 बजे शिवम उर्फ कुणाल के साथ तीनों भाइयों की कंधा छू जाने की वजह से लड़ाई हो गई. तीनों ने शिवम की पिटाई कर दी. घटना के बाद तीनों को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मोहम्मद आजाद की मौत हो गई.