नई दिल्ली. ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में निर्माणधीन इमारत की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में मलबे के नीचे दबने से छह अन्य लोग घायल हो गए. तीन घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि गुरुवार शाम एक निर्माणधीन इमारत की दीवार गिरने की सूचना मिली. पुलिस टीम वहां पहुंची तो पता चला कि करीब 13 लोग मलबे के नीचे दबे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया. टीम ने 8 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. वहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे वाली जगह पर एक कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा है. 500 गज के प्लाट में मिट्टी हटाकर बगल में दीवार खड़ी की गई थी. दीवार के साथ मजदूर मिट्टी हटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान बनाई गई दीवार और मिट्टी दोनों ढह गई. हादसे में वहां काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए. हादसे वाली जगह पर 13 लोग काम कर रहे थे, जिसमें से आठ लोग मलबे में दब गए और अन्य लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.