नई दिल्ली. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने डीयू में परास्नातक दाखिले को लेकर छात्रों को हो रही परेशानी के विरोध में सोमवार को डीन एडमिशन कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

डीयू के सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने गेट तोड़ने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से स्थिति को संभाला. वहीं, छात्रों का कहना है कि डीयू प्रशासन छात्रों की समस्याओं को लेकर उदासीन है. बार-बार शिकायत करने के बाद उनकी परेशानी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने प्रवेश सूची जारी करने की मांग की है. हालांकि, डीयू ने हर वर्ष की तरह 50 फीसदी सीट डीयू से स्नातक ऑनर्स करने वालों के लिए आरक्षित की हैं.

आइसा ने लगाए गड़बड़ी के आरोप आइसा के पदाधिकारी अभिज्ञान का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन तीन प्रमुख वजहों को लेकर था. पहला, कटऑफ लिस्ट में किसी तरह की पारदर्शिता नहीं है. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनसे पता चला है कि कम नंबर वालों का सीट अलॉट हो गई. दूसरा, अगर किसी के पास आरक्षण संबंधी अद्यतन प्रमाण पत्र नहीं है तो उसके दाखिला को अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि इससे पहले तमाम संस्थानों में ऐसी स्थिति में कम से कम 21 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाता रहा है.