Delhi News: नई दिल्ली. मेट्रो में झगड़ा, आपत्तिजनक हरकत, वीडियो बनाने और उसे प्रसारित करने के मामले थम नहीं रहे हैं. मेट्रो में झगड़े व मारपीट के कई वीडियो प्रसारित हो रहे हैं. अब मेट्रो में सीट न मिलने को लेकर झगड़े का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि सीट नहीं मिलने और पुरुष यात्री द्वारा सीट नहीं छोड़ने पर महिला यात्री उसकी गोद में बैठ गई.

यह घटना यलो लाइन की है. महिला समयपुर बादली जा रही थी. सोशल मीडिया में जिस वीडियो ने बवाल मचा कर रख दिया है, इसमें ब्लैक ड्रेस पहनी एक महिला को सीट न मिलने पर साथी यात्रियों के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है. जब किसी ने उसे महिला सीट नहीं दी, तो वह एक युवक से अपनी सीट खाली करने के लिए कहती है.

जब वह ऐसा करने से इनकार करता है, तो वह जबरन उस पर बैठ जाती है वे इस वीडियो में कहती है, कि ”हमें क्या, हम भी बेशरम बन जाएंगे.” इस बीच, उनके बाजू में बैठा एक अन्य व्यक्ति जगह बनाने के लिए उठने को मजबूर हो जाता है. उनके लिए वह आगे कहती हैं, ‘हमें फर्क नहीं पड़ता, आपको फर्क पड़ेगा वो भी अभी नहीं रात को.” उसने यह भी दावा किया कि वह हमेशा नियमों का पालन करती है, उसने सवाल किया, “मुझे नियम क्यों तोड़ना चाहिए?” एक अन्य मामले में एक महिला यात्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर से प्लेटफार्म पर जाने के दौरान एक युवक ने उस पर थूक दिया. वह युवक तंबाकू चबा रहा था या कुछ और वह नहीं जानती कि,

लेकिन युवक ने उस पर थूका. वह समझ नहीं पा रही कि इस तरह के लोग क्या सोचते हैं और कोई इतना गंदा कैसे हो सकता है? बहरहाल, मेट्रो में थूकने पर जुर्माने का प्रविधान है. लेकिन इस मामले पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.