दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पटेल नगर पुलिस ने एक वांटेड महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले दो वर्षों से फरार थी. गिरफ्तार की गई महिला की पहचान मीता (58 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नंद नगरी क्षेत्र की निवासी है. मीता पर नंद नगरी थाने में दर्ज मकोका के मामले में आरोप है, और वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलती रही.

लैंड डील मामले में राउज एवन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा सहित 11 आरोपियों को जारी किया नोटिस, 28 अगस्त को सुनवाई

DCP निधिन वालसान ने जानकारी दी कि फरार अपराधियों और भगोड़ों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की निगरानी ACP सुनील कुमार कर रहे हैं, जबकि इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में SI कासिम, ASI सतेंद्र और महिला कांस्टेबल आरती की एक टीम बनाई गई है.

टीम लगातार अपराधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई थी. इसी प्रयास में उन्हें एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई. जानकारी के अनुसार, मकोका मामले में वांटेड और नंद नगरी की फरार हिस्ट्रीशीटर मीता, किसी से मिलने के लिए DMS बूथ के पास आने वाली है.

प्राइवेट स्कूलों की फीस को नियंत्रित करेगी दिल्ली सरकार, CM रेखा गुप्ता ने कि विधानसभा में शिक्षा विधेयक पेश करने की घोषणा

खुफिया सूचना पर धरी गयी वांटेड हिस्ट्रीशीटर

टीम ने इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए DMS बूथ के निकट एक जाल बिछाया और आरोपी महिला को पकड़ लिया. यह महिला अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य थी, जिसके चलते उसके खिलाफ मकोका भी लगाया गया था.

पुलिस के अनुसार, वह पहली बार 1985 में NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार हुई थी, और तब से वह संगठित अपराध में सक्रिय रही है. नंद नगरी थाने में उसके खिलाफ 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह फरवरी 2023 से फरार थी और दिल्ली-NCR क्षेत्र में लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रही थी.