Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) साइबर फ्राॅड (Cyber Fraud) को रोकने लगातार कार्रवाई कर रही है. साइबर फ्रॉड दिल्ली पुलिस के सिरदर्द बनी हुई है. कार्रवाई के दौरान वेस्ट दिल्ली पुलिस की PS साइबर टीम ने 700 महिलाओं के साथ दोस्ती कर साइबर एक्सटॉर्शन (Cyber Extortion) करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी खुद को अमेरिकी कंपनी फ्रीलांसर बताकर स्नैपचैट (Snapchat) व अन्य सोशल मीडिया साइट में प्रोफाइल बनाकर अंतराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का उपयोग कर ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास कई फर्जी आईडी भी बरामद किया है.
JSSC CGL पेपर लीक: जेएसएससी की शिकायत पर CID ने दर्ज किया नया केस, DIG के नेतृत्व में SIT गठित
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर 18-30 साल की महिलाओं से दोस्ती करता था. महिलाओं से कनेक्ट होने के बाद आरोपी पैसे की डिमांड करने अश्लील तस्वीरें और आपत्तिजनक वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करता था.
मातोश्री की फिर बढ़ाई गई सुरक्षा, अब इन्हें किया जाएगा बंगले में तैनात, जानें क्या है वजह?
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आरोपी तुषार सिंह बिष्ट (23) ने सोशल मीडिया साइट डेटिंग एप पर खुद को मॉडल बताकर फर्जी आईडी के माध्यम से करीब 700 महिलाओं को अपना निशाना बनाया है. आरोपी को दिल्ली के शकरपुर इलाके से अरेस्ट किया गया. आरोपी के कब्जे से मोबाइल, ऐप आधारित वर्चुअल अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर और 10 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड बरामद हुए है.
अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी से पूछा था काम का हिसाब, अमित शाह ने गिना दिया,कहा- मैं पूरा हिसाब..
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल साइबर पुलिस स्टेशन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 3 दिसंबर 2024 को शिकायत कर बताया कि उसकी दोस्ती बंबल पर आरोपी तुषार से हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों के बीच व्हाट्सएप और स्नैपचैट में बदल गई. इस बीच पीड़िता ने आरोपी के साथ निजी फोटो और वीडियो शेयर किया था.
जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरा भारतीय सेना का ट्रक, हादसे में 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर
दोनों के बीच दोस्ती के बाद पीड़िता ने जब भी तुषार को मिलने के लिए कहती आरोपी कोई न कोई बहाना कर टाल देता था. कुछ दिनों बाद उसने युवती की आपत्तिजनक वीडियो भेज कर पैसे की डिमांड की. पीड़िता डर गई और आरोपी को कुछ रुपये तो दे दिए लेकिन तुषार लगतार टॉर्चर करने लगा.
युवती ने परेशान होकर अपने दोस्तो और परिजनों को पूरी बातें बताई तब जाकर पुलिस में शिकायत की गई. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के फोन से दिल्ली के अलाव आसपास के अन्य इलाकों की महिलाओं के साथ 60 से ज्यादा व्हाट्सएप चैट रिकॉर्ड बरामद बरामद किया है. जांच में पता चला कि तुषार ने कम से कम 4 से 5 महिलाओं के साथ इसी तरह जबरन पैसें लूटे है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक