दिल्ली क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फोन कॉल के जरिए लोगों को मानसिक रूप से कैद कर डिजिटल अरेस्ट की स्थिति में पहुंचा देता था। यह गैंग पीड़ितों को धमकाकर फोन पर घंटों बांधे रखता था और इसी दौरान उनके बैंक खातों से बड़ी रकम ठग लेता था। इसी गिरोह ने 71 वर्षीय महिला को 24 घंटे तक फोन पर बंधक बनाकर उनसे 49 लाख रुपये की ठगी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू की। जांच आगे बढ़ने के साथ ही इस रैकेट के कई चौंकाने वाले कनेक्शन उजागर होते गए।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल टीम ने लखनऊ के अमीनाबाद, हसनगंज, मड़ेगंज और सदर कैंट इलाके में छापेमारी कर इस मॉड्यूल के छह महत्वपूर्ण सदस्यों मोहम्मद ओवैस, विशाल तिवारी, शकील अहमद, मोहम्मद अहद, मोहम्मद आतिफ और मोहम्मद उज्जैब को गिरफ्तार किया है।

जांच में पता चला कि इनमें से अधिकांश आरोपी बेरोजगार थे या फिर मामूली काम-काज करते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड इन्हीं आर्थिक रूप से कमजोर और कम पढ़े-लिखे युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनके नाम पर म्यूल अकाउंट खुलवाता था। बाद में इन्हीं खातों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की रकम को इधर-उधर घुमाया जाता था, ताकि असली लेन-देन का स्रोत छुपाया जा सके।

यह गैंग कैसे करता था काम

दिल्ली पुलिस के अनुसार यह गैंग खुद को पुलिस अधिकारी, कस्टम अधिकारी या किसी सरकारी जांच एजेंसी के अधिकारी के रूप में प्रस्तुत कर सबसे पहले पीड़ित में डर पैदा करता था। आरोपी पीड़ित को बताते थे कि उनका नाम किसी गंभीर अपराध में आ गया है और यदि उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित को घंटों तक फोन पर डिजिटल अरेस्ट की स्थिति में रखा जाता था। फोन बंद करने या कॉल काटने पर जेल भेजने की धमकी दी जाती थी। इस मानसिक दबाव में फंसे लोग आरोपियों के बताए अनुसार लाखों रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा देते थे। ठगे गए पैसे कई फर्जी और म्यूल खातों में घुमाए जाते थे और अंत में एटीएम से निकाल लिए जाते थे, ताकि लेन-देन का कोई सीधा सुराग पुलिस तक न पहुंच पाए।

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस फिलहाल गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। जांच टीम अब इस रैकेट से जुड़े बाकी सदस्यों की पहचान करने के साथ-साथ ठगी की रकम की पूरी चैन को ट्रेस करने में जुटी है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक