NEET Paper Leak Case: NEET पेपर लीक मामले में विभिन्न राज्यों की पुलिस हर दिन बड़े खुलासे कर रही है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (medical entrance exam) यानी NEET (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST) लीक मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस NEET पेपर सॉल्वर गिरोह (NEET paper solver gang) का भंडाफोड़ करते हुए 2 MBBS छात्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है। वहीं गिरोह के तार पटना समेत राजस्थान तक जुड़े हुए हैं।

500-500 की गड्डियों से भरा कमरा, कैश इतना कि गिनते-गिनते हो गई सुबह… जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान

नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला (DCP Devesh Kumar Mahala) ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने पेपर सॉल्व करने वाले रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Bomb blast threat in McDonald’s: मैकडोनाल्ड में होगा जोरदार धमाका, रोक सको तो रोक लो… Mumbai Police में मचा हड़कंप

डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के दो एमबीबीएस छात्रों के साथ-साथ वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने इस साजिश में उनकी मदद की। कार्रवाई के दौरान चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है। वहीं NEET पेपर सॉल्वर गिरोह के तार राजस्थान से लेकर बिहार तक फैले हुए हैं।

मुल्ला बनाने वाली दुकानें और चार शादियों का करोबार करेंगे बंदः सीएम सरमा बोले- यह हिंदुओं का भारत है, जो टकराएगा वह यमराज के घर पहुंच जाएगा

दिल्ली, अलवर, जयपुर और नोएडा में भी छापेमारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बीती 5 मई को भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय में NEET परीक्षा के दौरान दो छात्रों का बायोमेट्रिक डेटा मैच नहीं हो रहा था, उन्हें पकड़ा गया। इसके बाद तिलक मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया। प्रॉक्सी छात्र सुमित मंडोलिया और कृष्ण केसरवानी को गिरफ्तार किया था। अपराध की गंभीरता को देखते हुए मामला स्पेशल की टीम ने इसकी जांच शुरू की थी। टीम बाकी आरोपियों का पता लगाने के लिए दिल्ली, अलवर, जयपुर और नोएडा में सिलसिलेवार छापे मार रही है। ये छापे तकनीकी निगरानी से मिली खुफिया जानकारी पर आधारित हैं।

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या

देश की सबसे बड़ी और कठिनमत परीक्षाओं में से एक

बता दें कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET की परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिनमत परीक्षाओं में से एक है। हर साल लगभग 23 से 24 लाख उम्मीदवार मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिबिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) में बैठते हैं। वहीं परीक्षा को लेकर कई कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं। बावजूद इसके इस वर्ष 5 मई को आयोजित हुई नीट परीक्षा सेंधमारी करने में सॉल्वर गिरोह कामयाब हो गए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी को झटका, मतदान से पहले इस AIMIM उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H