दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसबीके सिंह को पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है। बता दें कि उनकी जगह तिहाड़ जेल के डीजी सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। बता दें कि सतीश गोलचा का नाम पहले भी कमिश्नर बनने की रेस में सबसे आगे था। गौरतलब है कि एसबीके सिंह महज 21 दिन तक ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर रहे।
कौन हैं सतीश गोलचा
सतीश गोलचा साल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी है। पिछले साल आईपीएस अधिकारी संजय बेनिवाल के रिटायर होने के बाद सतीश गोलचा को महानिदेशक (कारागार) नियुक्त किया गया था। बता दें कि सतीश गोलचा को अपनी अटूट निष्ठा और कड़े दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है। सतीश गोलचा इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में डीजीपी के पद पर तैनात थे। सतीश गोलचा, इससे पहले दिल्ली पुलिस में DCP, Joint CP और Special CP जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस) के साथ-साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के समय लॉ एंड ऑर्डर के प्रभारी भी रह चुके हैं। बता दें कि उनका लंबा प्रशासनिक और पुलिसिंग अनुभव रहा है। खासतौर पर दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था में। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने से पहले सतीश गोलचा तिहाड़ जेल के डीजी थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक