Delhi Police DCP Abhishek Dhania Video: दिल्ली पुलिस डीसीपी अभिषेक धानिया ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को साहब कहा है। अभिषेक धानिया का लॉरेंस बिश्नोई को साहब कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब डीसीपी ने इसे स्लिप ऑफ टंग (slip of tongue) बताया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अपने पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ओमबीर बिश्नोई से मुलाकात की थी, उन्हीं का नाम दिमाग में था, इसी वजह से ऐसा हुआ।
दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली में एक ज्वेलर पर फायरिंग की गई थी। आरोपी ने 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। डीसीपी अभिषेक धानिया इसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कह दिया।
डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने इस मामले को slip of tongue बताया। उन्होंने कहा कि इस गलती की वजह हाल ही में उनके एक वरिष्ठ अधिकारी ओमबीर बिश्नोई से हुई मुलाकात थी। ओमबीर बिश्नोई पूर्व में गोवा में IG और डीसीपी ईस्ट के पद पर रह चुके हैं और हाल ही में पुलिस से रिटायर हुए हैं।
इसी को लेकर डीसीपी धानिया ने बताया कि प्रेस कांफ्रेंस में उनके दिमाग में ओमबीर बिश्नोई का सम्मान आया, जिसकी वजह से अनजाने में लॉरेंस को ‘साहब’ कह दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। इस मामले में डीसीपी ने कहा कि यह अनजाने में हुई गलती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक