Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने बिहार के 4 गैंगस्टर्स का एनकाउंटर किया है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में पुलिस ने बिहार के चार मोस्ट वांटेड अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसमें कुख्यात सिग्मा एंड कंपनी गैंग का सरगना रंजन पाठक भी शामिल है। ये गिरोह बिहार चुनाव से पहले धमाका और दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था। ऑपरेशन को अंजाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर दिया है।
क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की टीम ने बुधवार देर रात रोहिणी सेक्टर-28 इलाके में घेराबंदी की। रात करीब 2:20 बजे पुलिस ने संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। दोनों ओर से करीब 15 मिनट तक जबरदस्त गोलीबारी हुई।
फायरिंग के दौरान चारों बदमाशों को गोली लगी। उन्हें तुरंत रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (बीएसए) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर स्थल से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की गई है।

मरने वाले गैंगस्टरों की पहचान हुई
एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों में शामिल है – रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21). रंजन, बिमलेश और मनीष, सभी बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर के शेरपुर गांव का था।
चारों आरोपी बिहार में कई संगीन वारदातों में थे वांटेड
पुलिस के मुताबिक, ये चारों आरोपी बिहार में कई संगीन वारदातों में वांटेड थे। बताया जा रहा है कि यह गैंग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के नाम से कुख्यात था और इसका सरगना रंजन पाठक था। यह गैंग नेपाल से बिहार तक काम करता था। रंजन पाठक वही बदमाश है जिसने सीतामढ़ी की एक मशहूर हत्या के बाद खुद का बायोडाटा मीडियाकर्मियों को भेजा था। हाल ही में बिहार पुलिस को इस गैंग का एक ऑडियो कॉल मिला था, जिससे खुलासा हुआ कि यह गिरोह बिहार चुनाव से पहले राज्य में दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था। पुलिस को लंबे समय से इस गैंग की तलाश थी।

बिहार समेत तीन राज्यों में सक्रिय था गैंग
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिग्मा एंड कंपनी नामक यह गिरोह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था। यह गिरोह हत्या, रंगदारी, फिरौती और हथियारों की तस्करी में लिप्त था। पिछले कुछ महीनों से यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में ठिकाना बदल-बदल कर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक