Bangladeshi intruders: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 8 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़कर उन्हें वापस उनके देश बांग्लादेश भेज दिया है। ये सभी लोग जंगल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे थे। 400 लोगों की जांच के बाद ये सभी घुसपैठिए पकड़े गए थे।
‘दिल्ली में भाजपा का ‘ऑपरेशन कमल’ शुरू…,’ अरविंद केजरीवाल बोले- मेरी विधानसभा में 15 दिन में 10 हजार वोटर्स बढ़े, चुनाव आयोग से शिकायत की
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों सहित अवैध प्रवासियों के सत्यापन के लिए दक्षिण पश्चिम जिले में अभियान चलाया गया। घर-घर जाकर सत्यापन किया गया और लगभग 400 परिवारों की जांच की गई तथा उनके दस्तावेज जमा किए। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान, एक पुरुष और एक महिला सहित 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। वे जंगल के रास्ते और एक्सप्रेस ट्रेनों का उपयोग करके भारत में घुसे थे। बांग्लादेश से 8 अवैध प्रवासियों को FRRO के माध्यम से बांग्लादेश भेजा गया है।
डिपोर्ट करने वालों की पहचान जहांगीर, परिना बेगम, जाहिद, अहिद, सिराजुल, फातिमा, आशिमा और वाहिद के रूप में हुई है। ये सभी बांग्लादेश के निवासी थे और विभिन्न क्षेत्रों में मजदूर के रूप में काम करते थे। एक अलग घटना में, एक व्यक्ति को पकड़कर आरके पुरम से डिपोर्ट किया गया।
जंगल और ट्रेनों से भारत आया था जहांगीर
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वो बांग्लादेश के मादारीपुर जिला के केकरहाट गांव का रहने वाला है। जहांगीर ने बताया कि वो जंगल और ट्रेनों के जरिए भारत में प्रवेश कर दिल्ली में बस गया। इसके बाद वो वापस बांग्लादेश गया और अपनी पत्नी और 6 बच्चों को भी भारत ले आया। उन्होंने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए बांग्लादेशी दस्तावेज नष्ट कर दिए थे। पुलिस ने इन सभी को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में हिरासत में लिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक