नई दिल्ली . नववर्ष की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस में जश्न मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने कनॉट प्लेस और अन्य स्थानों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है. कनॉट प्लेस के आसपास कुछ स्थानों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

यातायात पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर की रात आठ बजे से लेकर नए साल के जश्न के समापन तक सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर इन जगहों पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी वाहन को गोलचक्कर मंडी हाउस, गोल चक्कर बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल चक्कर गोल मार्केट, गोल चक्कर जीपीओ, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, गोल चक्कर विंडरस प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

साथ ही कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. कनॉट प्लेस के आसपास वाहन पार्किंग की जगह भी पहले से निर्धारित की गई है.

यहां रहेगी ज्यादा भीड़ नए साल के जश्न के लिए सूर्या होटल न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, एम एंड एन ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश, इरोज होटल, क्राउन प्लाजा होटल नेहरू प्लेस, डिफेंस कॉलोनी क्लब आईएनए मार्केट, साउथ एक्सटेंशन, हौज खास आदि जगहों पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इन इलाकों के आसपास वाहनों की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है.

इन स्थानों पर डायवर्जन इंडिया गेट के आसपास पैदल आवाजाही को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से आगे जाने नहीं दिया जाएगा. ऐसे वाहनों को क्यू प्वाइंट, गोल चक्कर एमएमएनपी, गोल चक्कर सुनहरी मस्जिद, गोल चक्कर मौलाना आजाद रोड-जनपथ, कर्तव्य पथ-रफी मार्ग, गोल चक्कर विंडसर प्लेस, गोल चक्कर राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, गोल चक्कर मंडी हाउस, डब्ल्यू प्वाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड से डायवर्ट कर दिया जाएगा.

पुलिस अभियान चलाएगी नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस नशे में गाड़ी चलाने, ओवरस्पीड, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी.

दस हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे

राजधानी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर दस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया जाएगा. जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंतजाम बढ़ाए गए हैं. पुलिस नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग करने वालों पर नजर रखेगी. खासतौर पर मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वालों और हंगामा करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. राजधानी के जिन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इन जगहों पर पहले से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा पीसीआर की भी तैनाती रहेगी.

पुलिस की सलाह

31 दिसंबर को उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग के तौर पर आईएसबीटी से आश्रम तक रिंग रोड या दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से होकर या आईएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति रिंग रोड से जा सकते हैं.