नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया है. इस ऑपरेशन में करीब 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है. ये नेटवर्क भारत में एक फूड डिलीवरी ऐप जैसे सिस्टम से ड्रग्स की होम डिलीवरी कर रहा था इस गैंग को नाइजीरिया का एक ड्रग किंगपिन Callistus उर्फ Kalis चला रहा था. जो भारत में अपने लोगों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करवा रहा था दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले 5 नाइजीरिया के नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जो ड्रग्स पुलिस ने बरामद की है उसकी वैल्यू इंटरनेशनल मार्केट में 100 करोड़ से ज्यादा की है.
‘शस्त्र और शास्त्र दोनों जरूरी’, CDS जनरल अनिल चौहान बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी ..’
दरअसल 13 जून 2025 को दिल्ली के मोती नगर स्थित एक कोरियर ऑफिस में छापा मारते हुए 895 ग्राम MDMA पकड़ी गई, जिसे लेडीज शू और सूट सैंपल्स में छुपाकर विदेश भेजा जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की.
जांच में सामने आया कि इस पार्सल का लिंक कैमरून के नागरिक Kameni Philipp से था. जो भारत में एक डमी एड्रेस पर रह रहा था. उसके पास से 2 किलो से ज्यादा प्रयोर कोकीन मिली, जो ईंटों जैसी पैकिंग में थी और सील्ड वाटरप्रूफ बैग्स में रखी गई थी. पूछताछ में पता चला कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड नाइजीरिया में बैठा Callistus है.
ECI On SIR: बिहार ही नहीं अब पूरे देश में लागू होगा SIR, ECI ने कहा- ‘अब देश भर में वोटिंग लिस्ट में होगा संशोधन’
इसके अलावा दिल्ली पुलिस और एनसीबी ने 1 अप्रैल 2025 को कार्रवाई करते हुए तिलक नगर समेत कई इलाकों में ड्रग तस्करी की साजिश का पर्दाफाश किया था। इसमें 27.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। इस कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने तारीफ भी की थी।
मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट, गोवा-राजस्थान में भी भारी बारिश, प.बंगाल में बिजली गिरने से 13 की मौत ; जानें दिल्ली सहित इन 10 से अधिक राज्यों में मौसम का हाल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक