बरेली. अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर 11 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 नाबालिग लड़को को पकड़ा है. दोनों 11 सितंबर को हुई फायरिंग में शामिल थे. पुलिस के मुताबिक दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 2 बार फायरिंग हुई थी. एक 11 सितंबर को, दूसरी 12 सितंबर को. जिसमें पहले दिन हुई फायरिंग में शामिल दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
बता दें कि गुरुवार को 12 सितंबर को हुई फायरिंग मामले में STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया था. यह मुठभेड़ गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई, जहां STF और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के दो गुर्गों को ढेर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : पशु तस्करी में खाकी की साठगांठ? गोरखपुर ADG ने 36 पुलिसकर्मियों को किया लाइन जाहिर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
12 सितम्बर को दिशा पटानी के बरेली स्थित घर पर बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घटना के समय घर में उनके पिता जगदीश सिंह पटानी (रिटायर्ड DSP), मां और बहन मौजूद थीं। फायरिंग के बाद गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली थी, जिसमें धार्मिक टिप्पणी को कारण बताया गया था। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई और जांच तेज़ कर दी गई थी।
जगदीश पाटनी ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद
दिशा पाटनी के पिता जगदीश पटानी ने सीएम योगी और उत्तर प्रदेश पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढ कर इतनी कठोर कार्रवाई की गई। उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भय मुक्त समाज की कल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें