दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर की रात बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान दिल्ली, सोनीपत, सांपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में एक साथ 58 ठिकानों पर दबिश दी गई. कार्रवाई में 820 पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्हें आउटर नॉर्थ और रोहिणी जिले की टीमों ने अंजाम दिया. पूरी कार्रवाई डीसीपी हरेश्वर स्वामी और डीसीपी राजीव रंजन की निगरानी में हुई, जबकि जॉइंट सीपी विजय सिंह ने ऑपरेशन की कमान संभाली.
इस ऑपरेशन में पुलिस ने 36 संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें से 6 को औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के संबंध काला जठेड़ी, जितेंद्र उर्फ गोगी, नीरज बवाना, राजेश बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नेट्टू डाबोदा जैसे कुख्यात गिरोहों से बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस दौरान 7 मुकदमे आर्म्स एक्ट में दर्ज किए. गिरफ्तार आरोपियों में 34 साल का शक्तिमान , 55 साल का वेदपाल, 67 साल के प्रेम सिंह सहरावत (गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता) , 30 साल का नवीन, अंकित उर्फ विशाल और हरिओम शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में कैश और कीमती सामान बरामद किया. पुलिस को 49.60 लाख रुपये नकद, 1.36 किलो सोना और 14.60 किलो चांदी मिली. इसके अलावा पुलिस ने एक बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी, एक मोटरसाइकिल, 26 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी जब्त किया गया. हथियारों की बरामदगी में सात पिस्टल और रिवॉल्वर, एक बटनदार चाकू, एक मैगजीन, 40 जिंदा कारतूस और सफाई के उपकरण मिले.
रेड के पीछे की वजह
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन छापों का उद्देश्य गिरोहों के ठिकानों को ध्वस्त करना और उनके हथियार व फाइनेंस की सप्लाई चेन को तोड़ना था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकदी और कई अवैध हथियार बरामद किए. अधिकारियों ने बताया कि इन छापों के बाद कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और बरामदगी को लेकर आगे की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद राजधानी में संगठित अपराध पर रोक लगाना और अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है.
नीरज बवाना का पिता गिरफ्तार
जब्त किए गए मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के टॉप गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता भी शामिल है. आपको बता दें कि नीरज इस समय हत्या के एक मामले में साल 2015 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक