Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने अवैध संबंध के शक में एक युवक की हत्या करने वाले आरोपी समीर उर्फ लड्डू को 1200 किमोमीटर पीछा करने के बाद दबोच लिया। आरोपी पर 19 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को पटना के पास स्थित बाढ़ क्षेत्र से अरेस्ट किया है। पुलिस ने इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घटना 5 जुलाई की है जब कमला नेहरू कैंप स्थित कीर्ति नगर में रेलवे लाइन के पास चाकूबाजी की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से पुलिस ने अली हुसैन के बेटे समीर की हमलावर के तौर पर पहचान की। मामले में कीर्ति नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की।

दिल्ली के मुख्य सचिव ने LG को लिखा पत्र, कहा- अवैध प्रवासी बनवा रहे फर्जी आधार कार्ड, नियमों को सख्त करने की मांग

पुलिस की पकड़ में ऐसे आया आरोपी

पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी समीर घटना के बाद दिल्ली से फरार हो गया था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ट्रेन से बिहार जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पटना के पास स्थित बाढ़ में ट्रैक किया। जहां वह मामा के घर में छिपा हुआ था। इसके बाद जब पुलिस आरोपी के मामा के घर के पास पहुंची तो आरोपी वहां से भागने लगा इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे दबोच लिया और उसे लेकर दिल्ली पहुंची।

फरीदाबाद के अनंगपुर की महापंचायत को AAP का समर्थन, दिल्ली के 360 गांवों के युवाओं से की अपील

अवैध संबंध का शक था

पुलिस की पूछताछ में आरोपी समीर ने हत्या करना कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी के नौशाद के साथ अवैध संबंध का शक था। जिसके कारण उसने नौशाद की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Delhi: आजाद मार्केट में 3 मंजिला इमारत ढही, 1 व्यक्ति की मौत, कई घायल, राहत कार्य जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m