हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक्स (X) अकाउंट मंगलवार रात को हैक कर लिया गया. दिल्ली पुलिस के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट हैक होने की सूचना से हड़कंप मच गया. हैकर्स ने एक्स हैक कर कवर फोटो बदल दिया और लिखा की यहां अपराध की शिकायत न करे . मैजिक एडम नाम के हैकर्स ग्रुप ने इसकी जिम्मेंदारी ली है. मैजिक एडम (MagiC Edem) नाम के हैकर्स ग्रुप अकाउंट हैक कर भ्रम फैलाने लगा. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस अकाउंट रिस्टोर कर मामले की जांच जुट गई है.
महाराष्ट्र चुनाव : Election Commission ने की 1440 VVPAT मशीनों की जांच, चौंकाने वाले रहे परिणाम
साईबर क्राईम से जागरूक करने वाली पुलिस को ही हैकरों ने निशाना बनाते हुए उनके एक्स अकाउंट को हैक कर लिया. दरअसल दिल्ली के लोगों को जागरुक करने वाली दिल्ली पुलिस की एक्स अकाउंट में मंगलवार अचानक ही बायो और तस्वीर बदल गई. जैसे ही ये घटनाक्रम हुआ तो लोगों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई. तुरंत ही पुलिस टीम को भी आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के हैकिंग का पता चला. उन्होंने कार्रवाई करते हुए इसे रिस्टोर कर लिया है. हालांकि, कुछ देर के लिए असमंजस की स्थिति जरूर हो गई.
देश के 11.7 लाख स्टूडेंट्स स्कूलों से बाहर, इस राज्य के सबसे ज्यादा बच्चे, चौंकाने वाले है ये आंकड़े
‘MagIC Edem’ नाम के ग्रुप ने दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल की हैकिंग की जिम्मेदारी ली है. हैकर ने कवर फोटो को चेंज कर इसकी जगह मैजिक इडन (Magic Edem) का फोटो लगा दिया. हालांकि, एक्स अकाउंट के यूजर नेम में कोई बदलाव नहीं किया और कुछ ऐसे पोस्ट डाले, जिससे लोगों में भ्रम फैल गया।
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने अकाउंट को रिस्टोर कर मामले की जांच की कर रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार हैकर्स की पहचान होते ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें