नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सोमवार को ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वीमेन ऑफ द ईयर’ के तीसरे एडिशन में शामिल हुए और अवॉर्ड के लिए चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज चाहे एजुकेशन हो, एडमिनिस्ट्रेशन हो या खेल.. महिलाएं हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. मुझे खुशी है कि इतनी सारी महिलाओं ने खेल के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है. ये सभी स्पोर्ट्स के फील्ड में अगली पीढ़ी की लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने महिला चैंपियनों को विशेष बधाई देते हुए कहा कि आज आप जैसी महिला खिलाड़ी युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं. आपसे देखकर वे सीखेंगी कि वे भी ऐसा कर सकती हैं. साथ ही इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को यकीन हो जाता है कि मैं देश के सम्मान से जुड़े एक महत्वपूर्ण चीज का हिस्सा हूं.
दिल्ली: गाजीपुर के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग पर सियासत शुरू, केजरीवाल सरकार ने दिए जांच के आदेश
लड़कियों को हर कदम पर सपोर्ट करना जरूरी
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्पोर्ट्स में लड़कियों को अपने पेरेंट्स को कनवेंस करने से लेकर ट्रेनिंग लेने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कई बाधाओं से गुजरना पड़ता है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार उन्हें हर कदम पर जरूरी सपोर्ट देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए दिल्ली सरकार उन्हें प्रोफेशनल रूप से ट्रेनिंग देने के साथ विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने में मदद करने के लिए वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स फैसिलिटीज उपलब्ध करवाती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इसी दिशा में एक अनूठी पहल है, जहां आने वाले सत्र से 250 बडिंग खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करने के लिए एक्सपर्ट कोचों के द्वारा वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग दी जाएगी.
दिल्ली में ‘घर-घर राशन योजना’ लागू न होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
मेंटर के रूप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जरूर लेकर आऊंगी- कर्णम मल्लेश्वरी
इस मौके पर दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने कहा कि भारत में जितना टैलेंट है उतना कहीं और नहीं है. मैं ओलम्पिक में सिर्फ 2 किलोग्राम से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई, लेकिन एक मेंटर के रूप में मैं भारत के लिए गोल्ड मेडल जरूर लेकर आऊंगी. बीबीसी द्वारा टोक्यो ओलम्पिक में वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली सेखोम मीराबाई चानू को स्पोर्ट्स वीमेन ऑफ द ईयर अवार्ड, T-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी शेफाली वर्मा को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और भारत के लिए ओलम्पिक में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी व दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की उपकुलपति कर्णम मल्लेश्वरी को खेल जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया.
सम्मानित होने वाले अन्य खिलाड़ी
1. पैरा-ओलंपिक शटलर पलक कोहली
2. दो बार के पैरा-ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलीन थ्रोअर देवेन्द्र झाझरिया
3. टोक्यो ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा
4. टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया
5. टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया
6. टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम
7. ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम
8. टोक्यो ओलम्पिक में बॉक्सिंग में कांस्य जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन
9. ओलम्पिक में रजत व कांस्य पदक जीतने वाली शटलर पी.वी. सिन्धु
10. टोक्यो पैरा-ओलंपिक में स्वर्ण व कांस्य जीतने वाली शूटर अवनि लेखारा
ये नेता कार्यक्रम में रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मिनिस्टर ऑफ ट्राइबल अफेयर्स अर्जुन मुंडा, भारतीय ओलंपिक कमिटी के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, बीबीसी के डायरेक्टर-जनरल टिम डेव, बीबीसी के पूर्व ब्यूरो-चीफ मार्क टुल्ली, लेखक गिलियन राइट व दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना मौजूद रहे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक