नई दिल्ली। दिल्ली के बाजार आने वाले समय में दुनिया की आन-बान-शान बनेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पहले फेज में दिल्ली की 5 बड़ी बाजारों कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर का पुनर्विकास कर उनको देश और दुनिया के सामने एक ब्रैंड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. नई पहचान के साथ दिल्ली के बाजार अब तरक्की की तरफ आगे बढ़ेंगे. बाजार अच्छे होंगे तो व्यापार भी बढ़ेगा और नए रोजगार भी पैदा होंगे. दिल्ली के रोजगार बजट में 20 लाख नई नौकरियों का प्लान है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाजारों के पुनर्विकास के लिए अप्रैल महीने में आवेदन मांगे गए थे और हमारे पास 33 मार्केट के 49 आवेदन आए. दिल्ली सरकार द्वारा गठित 8 सदस्यीय चयन समिति ने आवेदनकर्ताओं और मार्केट एसोसिएशंस से बात करने के बाद 5 बाजारों को शॉटलिस्ट किया है.

डिजाइन कॉम्पीटिशन में बेहतरीन डिजाइनर्स और आर्किटेक्ट लेंगे भाग

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब एक डिजाइन कॉम्पीटिशन, जिसमें देश के सबसे बेहतरीन डिजाइनर्स और आर्किटेक्ट भाग लेंगे. अगले 6 हफ्ते में कॉम्पीटिशन की घोषणा करके सबसे बेहतर डिजाइन के आधार पर बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा.

दिल्ली में करीब 3.50 लाख दुकानें, जिनमें करीब 8 लाख लोग करते हैं काम- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमारे दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं, जो बहुत प्रसिद्ध हैं. एक-एक बाजार की अपनी पहचान और अपनी कहानी है. दिल्ली में लगभग 3.50 लाख दुकानें हैं और इन बाजारों में लगभग 7.5 लाख से 8 लाख लोग काम करते हैं. जैसा कि हमने बजट के दौरान एलान किया था कि दिल्ली के बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा. पुनर्विकास का मतलब कि बाजारों के भौतिक बुनियादी ढांचे को ठीक किया जाएगा. यानि सड़कें, सीवर, पानी और पार्किंग को दुरूस्त कर मार्केट को खूबसूरत बनाया जाएगा. साथ ही उन बाजारों की ब्रैंडिंग की जाएगी और हर मार्केट को अलग-अलग तरीके से ब्रैंडिंग कर देश और दुनिया के सामने उनको एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Pollution Effect: वायु प्रदूषण से दिल्ली में लगभग 10 साल जीवन हो रहा है कम, अध्ययन में हुआ खुलासा

हमने बाजारों के नाम लोगों के साथ मिलकर तय किए- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले फेज में हम 5 बाजार ले रहे हैं. यह हमने एसी कमरे में बैठकर तय नहीं किया है, बल्कि हमने दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर तय किया है कि पहले फेज में वो कौन सी बाजार होनी चाहिए, जिनका पुनर्विकास और ब्रांडिंग की जाए. इसके लिए 22 अप्रैल को सभी अखबारों में विज्ञापन दिया गया कि जो भी मार्केट एसोसिएशंस चाहती हैं कि उनके बाजार का पुनर्विकास किया जाए, वो आवेदन करें. मार्केट एसोसिएशंस क्यों अपनी मार्केट का पुनर्विकास कराना चाहती है, वहां क्या-क्या कमियां है और पुनर्विकास कैसे होना चाहिए. मार्केट एसोसिएशंस ने फार्म में यह सब लिखकर भेजा. हमारे पास लगभग 33 मार्केट की 49 आवेदन आए. हमने एक 8 सदस्यीय चयन समिति बनाई थी. इस समिति में अधिकारी भी थे और उसमें इंडस्ट्री और मार्केट एसोसिएशन के लोग भी थे. आठ सदस्यीय चयन समिति ने सारे आवेदनों को देखा और फिर मार्केट एसोसिएशंस और आवेदनकर्ताओं के साथ बातचीत की. इसके बाद समिति ने 9 आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया. यह समिति शॉटलिस्ट की गई इन 9 बाजारों में घूमकर आई. 9 बाजारों में घूमने के बाद पांच बाजारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 

ये भी पढ़ें: ED कार्यालय के बाहर हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता, दूसरे दिन आज भी राहुल गांधी से पूछताछ जारी, इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर मार्केट बनाए जाएंगे विश्वस्तरीय

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कमला नगर मार्केट एक तरह से युवाओं का अड्डा है. दूसरा बाजार खारी बावली है. खारी बावली में दुनिया भर के मसाले वहां पर मिलेंगे. तीसरा बाजार लाजपत नगर है. लाजपत नगर में सब चीजें फैशनेबल मिलती हैं. अगर आपको शादी की शॉपिंग करनी है, तो लाजपत नगर में आप सारी शॉपिंग कर सकते हैं. चौथा मार्केट सरोजिनी नगर है. यह मार्केट फास्ट फैशन, लेटेस्ट ट्रैंड सेटिंग और स्ट्रीट मार्केट के रूप में जाना जाता है. पांचवां मार्केट कीर्ति नगर है. सब जानते हैं कि कीर्ति नगर फर्नीचर का सबसे बड़ा मार्केट है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का मौका, रामजस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

धीरे-धीरे हम सभी मार्केट को विश्वस्तरीय बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चयनित इन पांचों बाजारों की मार्केट एसोसिएशंस, दुकानदारों और लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि बाकी मार्केट का पुनर्विकास नहीं करेंगे. अभी पहले फेज में इन 5 बाजारों का पुनर्विकास करने जा रहे हैं. इसके बाद, धीरे-धीरे दिल्ली की सारी मार्केट को हम विश्वस्तरीय बनाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि नई पहचान के साथ अब तरक्की की तरफ आगे बढ़ेंगे दिल्ली के बाजार. सबसे पहले दिल्ली के पांच बाजारों को विश्वस्तरीय बना रहे हैं. बाजार अच्छे होंगे तो व्यापार भी बढ़ेगा और नए रोज़गार भी पैदा होंगे.