Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही घंटे बाकी है। राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर कल 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। पोलिंग पार्टियों को मतदान की पूरी जानकारी दे दी गई। वहीं दिल्ली पुलिस पर अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस बीच पश्चिम दिल्ली की DM किन्नी सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की पश्चिमी दिल्ली में पूरी तैयारी है। सारी पोलिंग पार्टियों को समझाया गया है कि वे बहुत ही तटस्थ और निष्पक्ष तरीके से मतदान करवाएंगे और मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘जानबूझकर दबाव डालने की कोशिश’, वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने तोड़ी चुप्पी, AAP के हमलों पर इशारों ही इशारों में दिया जवाब

वहीं पूर्वी दिल्ली के DCP अभिषेक धानिया ने कहा कि पूर्वी जिले में हमने बहुत मजबूत व्यवस्था की है। लगभग 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो हर जगह निगरानी कर रहे हैं। 13 CAPF कंपनियां भी तैनात हैं, वो फ्लैग मार्च कर रही हैं। हमने बार्डर को सील कर दिया है। हर घटना पर पैनी नजर रखी जा रही है, गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने CM आतिशी को भेजा नोटिस, BJP नेता ने लगाई थी याचिका, ये है पूरा मामला

दिल्ली चुनाव को लेकर सिक्योरिटी और चेकिंग दिखाते हुए सभी विधानसभाओं में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गाड़ियों की चेकिंग हो रही है। ट्रैफिक और रूट को डायवर्ट भी किया गया है, ऐसे में संवेदनशील इलाके जैसे ओखला निर्वाचन क्षेत्र में सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है।