Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-NCR में देर रात से से भारी बारिश (Heavy rain in Delhi-NCR) हो रही है। बिजलियों की गड़गड़ाहट के बीच भारी बारिश का दौर आज भी जारी है। भारी बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। बारिश और खराब मौसम के मुताबिक लगभग 40 फ्लाइट्स प्रभावित हुए हैं। बारिश की वजह से सुबह के वक्त ऑफिस आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है। विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
पालम मौसम केंद्र ने 74 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की पुष्टि की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानों पर असर पड़ा है। मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है जबकि 100 के आसपास फ्लाइट्स डिले हैं। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी फ्लाइट अपडेट जानकारी प्राप्त करें।
दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलजमाव
दरअसल दिल्ली में बारिश तड़के 3 बजे के बाद शुरू हुई थी। पहले मध्य दिल्ली, आईटीओ और मंडी हाउस के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हुई। इसके बाद हवाओं में तेजी आई और मूसलाधार बारिश होने लगी। तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। साथ ही आसपास के इलाकों में कई पेड़ों के गिरने की भी सूचना है।
दिल्ली-एमसीआर में अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, सफीदों, पानीपत, सोहाना, पलवल, नूंह, होडल, जबकि यूपी के गंगोह, शामली, कांधला, नंदगांव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद, आगरा, जाजाऊ के साथ ही राजस्थान के भिवाड़ी, डीग और भरतपुर में अलर्ट जारी किया है।
उत्तर-मध्य भारत के कई राज्यों में बारिश
जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम ने करवट ली है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी सुबह-सुबह बारिश हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली है। साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक