दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। बुधवार सुबह 9 बजे राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 335 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। आप नेताओं ने कहा कि जहरीली हवा में दिल्लीवासी सांस लेने को मजबूर हैं, बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन सरकार जनता की बजाय अपने मंत्रियों के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदने में व्यस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान न तो प्रदूषण नियंत्रण पर है और न ही राहत उपायों पर — सिर्फ दिखावे और सुविधाओं पर खर्च किया जा रहा है।
AAP ने सवाल उठाया कि जब राजधानी की हवा लगातार “बहुत खराब” से “गंभीर” श्रेणी की ओर बढ़ रही है, तो सरकार ने अब तक न तो कोई इमरजेंसी एक्शन प्लान लागू किया और न ही वादा किया गया आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम वर्षा) कराया। पार्टी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को हवा में जहर झेलना पड़ रहा है जबकि सरकार “सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटोशूट में व्यस्त है।”
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने फिर से भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अपने एक्स (X) हैंडल से पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा: “दिल्ली में बीजेपी सरकार की बेशर्मी का नया नमूना।” इस ट्वीट के साथ दिल्ली सचिवालय के लिए खरीदे गए 15 एयर प्यूरीफायर की तस्वीर भी साझा की गई। रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल कीमत ₹5,45,175 है।
आप ने दिल्ली सरकार पर हमलावर होते हुए लिखा- “जहरीली हवा में घुट रहा दिल्ली के आम लोगों का दम, लेकिन मंत्रियों के लिए महंगे Air Purifier खरीद रही बीजेपी सरकार। एक Air Purifier की कीमत- 36,345 रुपये है। लाखों रुपये सिर्फ मंत्रियों के लिए ‘साफ हवा’ पर खर्च कर रही रेखा सरकार।” AAP ने इस पर सरकार के मैनेजमेंट की अक्षमता का भी आरोप लगाया और लिखा: “जनता को सिर्फ खोखले वादे और मंत्रियों को दम घोंटू हवा से बचाने के लिए महंगे Air Purifier। यही है विपदा सरकार का Proper Management।”
दिल्ली सचिवालय में खरीदे गए एयर प्यूरीफायर से जुड़ी तस्वीर में विवरण इस प्रकार है:
एक एयर प्यूरीफायर की कीमत: ₹36,345
कुल यूनिट: 15
कुल खर्च: ₹5,45,175
वोल्टेज: 220 वोल्ट
क्षमता: प्रत्येक यूनिट लगभग 1000 स्क्वायर फुट के क्षेत्र की हवा को साफ कर सकेगी
विशेषता: इन प्यूरीफायर में PM2.5 की रियल-टाइम वैल्यू दिखाई जाएगी, जिससे पता चलेगा कि उस जगह का वायु प्रदूषण कितना है
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर वायु गुणवत्ता डाटा छुपाने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया और लिखा “AQI 999 से भी ज़्यादा। सरकार AQI का डाटा छुपा रही है, मगर लोगों के अपने पॉल्यूशन मॉनिटरिंग डिवाइस सच दिखा रहा है।” भारद्वाज का कहना था कि सरकारी आंकड़े जनता के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनने वाले प्रदूषण स्तर को सही तरीके से नहीं दिखा रहे, जबकि निजी और व्यक्तिगत मॉनिटरिंग डिवाइस लगातार उच्च AQI दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने इसे सरकार की पारदर्शिता और जिम्मेदारी की कमी के रूप में पेश किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक