धार्मिक नगरी चित्रकूट में शराब पर प्रतिबंध होने के बाद अवैध रूप से शराब बिक रही है, जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान एसडीएम ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस को सूचना दी तो शराब माफिया पकड़ में नहीं आएंगे।
वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पवित्र तपस्थली और धार्मिक नगरी चित्रकूट धाम मौजूदा समय में अवैध रूप से शराब बिक्री का गढ़ बना हुआ है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसडीएम मझगंवा पीएस त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मझगंवा के शराब कारोबारी इन दिनों फोन पर होम डिलीवरी कर रहे हैं। ड्राई क्षेत्र घोषित पवित्र नगरी चित्रकूट में कम से कम 35 ठिकानों पर नायगांव पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब बेची जा रही है। जिसके कारण जहां धर्म नगरी की साख पर बट्टा लग रहा है तो वहीं स्थानीय युवा नशे की गिरफ्त आ रहे हैं। लिहाज़ा अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई नहीं करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
एसडीएम ने उठाए पुलिस पर सवाल
वहीं एसडीएम मझगंवा पीएस त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि आप लोग अपने सुरागों के जरिए अवैध रूप से शराब बेचने और पहुंचाने वालों का पता करें और हमे जानकारी दे। साथ ही पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हम और आप लोग मिलकर अवैध रूप से शराब बेचने और पहुंचाने वालों को पकड़ेंगे और पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना देंगे। एसडीएम ने कहा कि अगर पकड़ने के पहले ही पुलिस को सूचना देने पर अवैध शराब बेचने वाले कभी पकड़ में नहीं आएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक