शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की विधायकों से वन टू वन चर्चा की। विधायकों ने कमलनाथ से जुड़े घटनाक्रम पर बयानबाजी करने वाले नेताओं की शिकायत प्रदेश प्रभारी से की। वन टू वन चर्चा में कई विधायकों ने प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह से इस मामले में शिकायत की।

विधायकों ने कहा कि ‘कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के दौरान नेताओं की बयानबाजी ने पार्टी की काफी किरकिरी करवाई। जिन नेताओं ने इस मामले में बयानबाजी की उन पर कार्रवाई होना चाहिए। 3 दिन चले घटनाक्रम के कारण जनता के बीच कांग्रेस की काफी इमेज डैमेज हुई।’

MP कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ हुए शामिल: समर्थक विधायक रहे गायब, पूर्व मंत्री ने दी ये सफाई

कमलनाथ बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े

कमलनाथ को लेकर सियासी घटनाक्रम के बाद आज प्रदेश प्रभारी ने विधायकों से वन टू वन चर्चा की। बैठक में छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़ अधिकतर विधायक पहुंचे। छिंदवाड़ा जिले के विधायकों को छोड़कर दूसरे जिले के कमलनाथ समर्थक विधायक बैठक में पहुंचे। वहीं खुद कमलनाथ भी बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H