बलरामपुर। जिला मुख्यालय में सेंट्रल स्कूल भवन बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. गांववालों के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष तिलासाय, जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव, विनय सिंह पैकरा भी मौजूद थे. इन सबने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पत्रकारों से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि अगर सेंट्रल स्कूल भवन बनाने की मांग पूरी नहीं होती है, तो गांववालों के साथ वे सभी उग्र आंदोलन करेंगे.
सेंट्रल स्कूल भवन को लेकर विवाद
बता दें कि भवन निर्माण को लेकर बलरामपुर और रामानुजगंज के बीच विवाद चल रहा है. लंबे समय से बलरामपुर में सेंट्रल स्कूल खोलने की मांग की जा रही थी. एक दिवसीय बलरामपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इसकी घोषणा भी की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन स्कूल के लिए जमीन ढूंढने में लगा था. यहां तक कि रामानुजगंज में जमीन चिन्हांकित भी कर दी गई थी. लेकिन स्कूल भवन रामानुजगंज में बनने को लेकर विवाद हो गया. लोग बलरामपुर में स्कूल बनाने की मांग कर रहे हैं.
इधर बलरामपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि अभी तक सेंट्रल स्कूल के लिए जमीन का चयन नहीं हो पाया है. अस्थायी रूप से चयन कर प्रस्ताव भेजा गया है. उनका कहना है कि जल्द ही स्थायी भूमि चयन कर उसका प्रस्ताव भी भेजा जाएगा.