विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में मंडप पर दुल्हन को छोड़कर दूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया है. दुल्हन रात भर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन वो वापस नहीं आया. दुल्हन का आरोप है कि शादी के समय जयमाला के बाद दूल्हा दहेज की मांग कर रहा था. उसकी डिमांड पूरी करने पर मंडप से भाग गया और दोबारा वापस नहीं आया. सुबह पता चला कि वो गांव की ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो हुआ है. यह पूरी घटना गुरुवार की है.

मिली जानकारी के मुताबिक गौरेला के ग्राम भदौरा निवासी युवती की शादी दोनों पक्षों की रजामंदी से बचरवार ग्राम के युवक दीपक से तय हुई थी. शादी तय होने के बाद हिन्दू रीति रिवाज से शादी होने वाली थी. गुरुवार को बाराती पक्ष बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. बारात पहुंचने के बाद जयमाला हुआ और फिर अचानक दूल्हा दुल्हन से शादी के मंडप में ही 2 लाख रुपए और 1 बाइक की मांग कर दी. युवती ने डिमांड पूरी करने पर असमर्थता दिखाई.

जिसके बाद दूल्हा बहाना मारकर मंडप से भाग गया और भदौरा ग्राम में किराए पर रहने वाली अपनी प्रेमिका के पास चला गया. रात भर लड़की पक्ष के लोग उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह वापस नहीं आया. वर पक्ष भी बारात लेकर वापस चला गया. दुल्हन ने सुबह अपने परिजनों को बताया कि दूल्हे ने मंडप में उससे पैसों की मांग की थी, जिसे पूरा नहीं करने पर वो जयमाला के बाद भाग गया और अभी तक वापस नहीं आया.

परिजनों ने बताया कि मंडप में ही दूल्हे ने दुल्हन से 2 लाख रुपए और 1 बाइक की मांग की थी. जिसे पूरी ना करने से वह युवक मंडप से ही सबको झांसा देकर फरार हो गया. परिजनों ने खोजबीन की, तो पता चला कि दूूल्हा अपनी प्रेमिका के साथ उसी गाँव ने छुपा हुआ है. जैसे ही युवक को इस बात की भनक लगी तो तड़के सुबह अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा अपनी प्रेमिका से पहले ही शादी कर चुका है. शादीशुदा होने की बात उसने किसी को नहीं बताई थी. अब दुल्हन के परिजन पूरे मामले की शिकायत थाने में करने की तैयारी में है.