रायपुर। जनदर्शन में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर के नाम आवेदन मिला है. जिसमें राजपूत, क्षत्रिय, क्षत्री, खत्री को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की गई है.
आवेदन में रक्षेंद्र प्रताप सिंह, जो सूरजपुर के बड़सरा के रहने वाले हैं ने ये मांग की है. उन्होंने लिखा है कि राजपूत, क्षत्रिय, क्षत्री, खत्री को कर्नाटक, ओडिशा, पुदुचेरी में पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है और इन जातियों को छत्तीसगढ़ में भी पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए.
ये आवेदन जनशिकायत में लगाई गई थी. 27 नवंबर 2017 को जनदर्शन में ये आवेदन आया था. अब लोकसुराज अभियान में इस आवेदन को स्वीकार किया गया है.