भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में जमकर सियासत हो रही है. आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वो बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. जिसे लेकर पूरा विपक्ष सरकार पर हावी होता नजर आ रहा है. देशभर में इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. इस घटना पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हमला बोला है. कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है. पूरे देश में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

बीजेपी का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है- राहुल गांधी

सीधी की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है. यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!

हम हथियार उठाएंगे तो कोई रोक नहीं पायेगा- कांग्रेस

इस मामले को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अब राज्यपाल से मुलाकात करेगा. घटना को लेकर राजपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. आरोपी और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम पर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. हम हथियार उठाएंगे तो कोई रोक नहीं पायेगा.

MP में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी गिरफ्तार: NSA एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, सीएम शिवराज ने दिए थे निर्देश

कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग

इस मामले को लेकर बीजेपी लीपापोती करने में जुटी है. ऐसे आरोपी को बिल्कुल माफ नहीं करना चाहिए. नकली एफिडेविट बनाकर आरोपी को बचाया जा रहा है. हमारे पास सबूत है आरोपी के बीजेपी कार्यकर्ता होने का. सत्ता के नशे में चूर है बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता. मध्य प्रदेश की जनता 2023 विधानसभा चुनाव में जवाब देगी. उन्होंने सीधी की घटना पर न्यायिक जांच की मांग की है.

MP में पेशाब कांड पर बवाल: सपा बोली-सत्ता के नशे में MLA तो प्रतिनिधि नशेड़ी ही होगा, कमलनाथ, AAP और मायावती ने भी साधा निशाना, गृहमंत्री बोले- आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर

आदिवासी संगठनों ने भी खोला मोर्चा

सीधी की घटना पर आदिवासी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. घटना को लेकर जयस आदिवासी संगठन जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा. आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है. पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा और सुरक्षा देने की भी मांग की गई है.

BJP कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला ने दलित युवक पर किया पेशाब, चंद्रशेखर आजाद बोले- निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान

सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई- मंत्री भूपेंद्र

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. यह बहुत निंदनीय घटना है. सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. आने वाले समय में जो भी आवश्यक होगा किया जाएगा. मकान पर बुलडोजर चल रहा है. भाजपा जनता के बीच में जाने वाली पार्टी है. जनता के कार्यक्रम होते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus