न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर के बिजुरी में रेलवे की मनमनी और हठधर्मिता से परेशान रेल संघर्ष समिति ने 30 अप्रैल को रेल रोकने की घोषणा की है। समित के लोगों ने सुबह 11 बजे रेल रोकने का ऐलान किया है। साथ ही आसपास के लोगों से भी इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

दरअसल, कोरोना काल के बाद से लगातार 2 वर्षों से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों के परिचालन और यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति ने रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुछ दिन पहले समिति ने रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें में कहा गया था कि 7 दिनों में अगर इनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के बाद भी रेलवे उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

वहीं रेलवे प्रशासन की हठधर्मिता और अनदेखी से परेशान रेल संघर्ष समिति बिजुरी और समस्त क्षेत्रवासी अब रेल रोकने का एलान किया है।
समिति के लोगों ने बताया कि 30 अप्रैल को बिजुरी बाजार बंद कर सुबह 10 बजे सभी लोग पीपल चौक से रैली निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और रेल को रोकने का काम करेंगे। रेल संघर्ष समिति बिजुरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। बता दें कि अंबिकापुर से अनूपपुर(BBM), चिरमिरी से चंदिया,
अंबिकापुर से शहडोल, चिरमिरी से रीवा और चिरमिरी से कटनी(शटल)
का परिचालन अभी बंद है।

2 छात्रों ने किया जिले का नाम रोशन

अनूपपुर के दसवीं के छात्र शौर्य सिंह साकेत ने 10 वीं बोर्ड में मध्य प्रदेश प्रवीण्य सूची में 10 वां स्थान पाकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। वहीं भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर में पढ़ने वाले चंद्र प्रकाश प्रजापति ने 12 वीं में गणित संकाय से प्रवीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों मेधावी छात्र जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं। छात्रों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus