Bihar News: बिहार चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में इसका साइड इफेक्ट लगातार देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पार्टी के नेता अहम जिम्मेदारी पर बैठे नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पार्टी से जुड़े कई नेता अपने पदों से इस्तीफा भी दे रहे हैं। वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को पद से हटाने की मांग तेज हो गई है।
बता दें कि बिहार कांग्रेस का एक खेमा प्रदेश नेतृत्व को खुलकर हटाने की मांग करने लगा है। दो दिन पूर्व इसे लेकर प्रदेश कार्यालय के सामने धरना भी दिया गया था। वहीं, अब खबर है कि जल्द ही असंतुष्ट खेमे का एक प्रमुख नेता दिल्ली जाकर आलाकमान से मुलाकात करेगा और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को हटाने की मांग आलाकमान के सामने रखेगा। असंतुष्ट खेमे के कांग्रेस नेता प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रेदश प्रभारी कृष्ण अल्लावरु पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं।
उधर चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस भी एक्शन मोड में है। कांग्रेस पार्टी अनुशासन समिति ने हालही में 40 नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। इन सभी के खिलाफ चुनाव के दौरान पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने का आरोप है। गौरतलब है कि कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटों पर जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें- मंत्रालय बंटवारे को लेकर NDA में मतभेद! जदयू नेता का बड़ा बयान आया सामने, मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर कही ये बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

