Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रांची क्रिकेट स्टेडियम (Ranchi Cricket Stadium) का नाम रखा जाए। ये मांग सत्तारुढ़ जेएमएम ने की है। JMM के प्रवक्ता कुनाल सारंगी ने कहा कि जेएससीए (JSCA) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को शिबू सोरेन के नाम से जोड़ा जाना चाहिए। एक बयान में कहा कि जैसे अहमदाबाद के क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है, वैसे ही जेएससीए (JSCA) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को शिबू सोरेन के नाम से जोड़ा जाना चाहिए। इससे दिशोम गुरु के नाम का पताका पूरे विश्व में लहराएगा। JMM प्रवक्ता ने कहा कि मामले में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अजय नाथ शाह देव से इस मामले पर संपर्क नहीं हो सका है।
बता दें कि आदिवासी नेता शिबू सोरेन का 4 अगस्त को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके बेटे हेमंत सोरेन इस समय झारखंड के मुख्यमंत्री हैं।
बता दें कि JMM ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है। बकायदा इसके लिए पूरे झारखंड में हस्ताक्षर अभियान में चलवा रही है। वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय रांची क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी शिबू सोरेन के नाम पर करने की मांग की। JMM के प्रवक्ता कुनाल सारंगी ने कहा कि शिबू सोरेन का योगदान केवल झारखंड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देश के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों तक फैला हुआ है।
सारंगी ने कहा, “क्रिकेट झारखंड की पहचान से गहराई से जुड़ा खेल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रांची के JSCA स्टेडियम और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कारण राज्य को पहचान मिली है। ऐसे में शिबू सोरेन को भी वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलनी चाहिए और यह तभी संभव है जब स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा जाए।
1 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल होगी शिबू सोरेन की जीवनी
इससे पहले राज्य सरकार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी को राज्य के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने का बड़ा फैसला लिया था। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को 31 अगस्त तक अंतिम रूप दिया जाएगा और एनसीईआरटी की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सब कुछ सही रहा तो अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को जोड़ा जाएगा।
शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने बताया कि कक्षा 1 और 2 के बच्चों को चित्रकथा के जरिए शिबू सोरेन का जीवन परिचय और योगदान बताया जाएगा. कक्षा 4 के बच्चों को कहानियों और कविताओं के जरिए पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के बारे में पढ़ाया जाएगा. कक्षा 6 के बच्चों को सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में नशा मुक्ति और स्वशासन के लिए उनके अभियानों को पढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक