राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/सतना। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिले को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. वहीं अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें ः ट्रांसफर कराने मंत्री के ओएसडी ने महिला अधिकारी से लिए पैसे! जब पहुंची बंगले तब हुआ चौंकाने वाला ये खुलासा
मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखते हुए कहा कि सामान्य जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे यात्री परिवहन एवं रेल यातायात प्रारंभ किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोलने व दर्शन व्यवस्थाओं को लेकर मांग की है.
इसे भी पढ़ें ः मंदसौर गोलीकांड की चौथी बरसी, कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार के आते ही किसानों का दमन उत्पीड़न शुरु
नारायण त्रिपाठी ने पत्र लिखकर कहा कि धार्मिक स्थलों से एक बहुत बड़े वर्ग की अजीविका जुड़ी हुई है. भिखारी, गरीब, प्रसाद के दुकानदार एवं यात्रियों की व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों का जीवकोपार्जन इन्हीं धार्मिक स्थलों की गतिविधियों पर निर्भर है. मां शारदा मंदिर मैहर, चित्रकूट, महाकालेश्वर मंदिर, एवं ओकारेश्वर मंदिर से जुड़े लोगों पर लॉकडाउन का विपरीत असर पड़ा है. कोरोना के बाद इन पर भुखमरी की मार की आशंका है, ऐसे में प्रदेश के सभी धार्मिक मंदिरों को खोला जाए.
इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में उतरे सीनियर डॉक्टर्स ने किया म्यूजिक प्रोटेस्ट, देशभक्ति गीत गाकर किया प्रदर्शन
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक