शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी के नाम पर ठगी किये जाने का एक मामला सामने आया है। ठगी का शिकार एक महिला अधिकारी हुई है।

बताया जा रहा है कि सिवनी मे पदस्थ जिला परियोजना महिला अधिकारी का ट्रांसफर कराने के नाम पर उनसे 25 रुपये ऐंठ लिये गए। पैसे ऐंठने वाला खुद को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का ओएसडी बताकर वारदात को अंजाम दिया। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब महिला अधिकारी ट्रांसफर की जानकारी लेने मंत्री के बंगले पहुंची।

इसे भी पढ़ें ः मंदसौर गोलीकांड की चौथी बरसी, कमलनाथ ने कहा- शिवराज सरकार के आते ही किसानों का दमन उत्पीड़न शुरु

मामले का खुलासा होने के बाद मंत्री के ओएसडी ने खुद हबीबगंज थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 419, 420 का अपराध दर्ज किया है।

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिला परियोजना अधिकारी ने आरोपी से कभी मुलाकात नहीं की। आरोपी से उनकी सिर्फ फोन पर ही ट्रांसफर की बात हुई और उसके बाद उसने ऑनलाइन पैसों का ट्रांसफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें ः बीजेपी जनता और कार्यकर्ताओं से करेगी ऑनलाइन संवाद, कांग्रेस बोली- सरकार मुंह दिखाने लायक नहीं बची

इसे भी पढ़ें ः दुष्कर्म के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या, शव भूसे के ढेर में दबाया