शिमला, हिमाचल प्रदेश। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का काफी आक्रामक तेवर देखने को मिल रहा है. वे भाजपा नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का जवाब देने के लिए लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. वहीं चुनाव तारीख का ऐलान होने के बाद से राहुल आज पहली बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं. क्योंकि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है.
आज राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में रैली को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. आज जनसभा में हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह, चुनाव प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और सिरमौर जिले के कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद थे.
आजकल अपने आक्रामक तेवरों के लिए मशहूर राहुल गांधी ने कहा कि जहां गीता में लिखा है- ‘कर्म किए जाओ, फल की चिंता मत करो’.. वहीं मोदी सरकार का फंडा है- ‘फल पूरा खा लो, लेकिन काम की चिंता मत करो’.
राहुल ने कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री करप्शन को खत्म करने का भाषण हर जगह देते रहते हैं, तो वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले को लेकर उनकी कोई प्रतिक्रिया तक नहीं आई. राहुल ने पीएम के खुद को चौकीदार कहने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम चौकीदार नहीं, बल्कि भागीदार हैं.
राहुल ने कहा कि नोटबंदी ने जनता को नुकसान पहुंचाया, साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे चरमराई. हिमाचल प्रदेश को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी ने यहां के व्यापार को नुकसान पहुंचाया है और पर्यटन क्षेत्र को 2 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ी है.
कांग्रेसियों को निर्देश
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन करने का निर्देश दिया.
राहुल ने पांवटा साहिब गुरुद्वारा में आज माथा भी टेका.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव हैं. कांग्रेस की तरफ से सीएम वीरभद्र सिंह, वहीं बीजेपी की ओर से प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं. 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे आएंगे.