मुंगेली। छत्तीसगढ़ में भी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध शुरु हो गया है. प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में हिन्दु संगठनों द्वारा संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया जा रहा है. मुंगेली में सर्वक्षत्रिय महासभा, बजरंगदल, करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने पड़ाव चौक में भंसाली का पुतला दहन किया.

हिन्दु संगठनों ने आरोप लगाया है कि भंसाली ने रानी पद्मावती को गलत तरीके से फिल्म में पेश किया है. उनका कहना है कि फिल्म में भारत के गौरवशाली इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है.

सर्व क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि महासभा रानी का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने दिया जाएगा.

पुतला दहन के दौरान सर्व क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह,  करनी सेना प्रभारी हर्ष सिंह, अजर सिंह, श्रीनिवास सिंह, नन्हा सिंह, बंटी सिंह, छोटू सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक यशवंत सिंह,परमानंद सिह, दिनेश सोनी, वैभव ताम्रकार, चेतन तिवारी, अविनाश महोबिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.